Delhi Water Supply : अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हो आपके लिए एक काम की खबर है. खबर यह है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में 21 और 22 फरवरी को वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंटेनेंस से जुड़ी कामों के चलते दो दिनों तक वॉटर सप्लाई बंद रखी जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से यह जानकारी मंगलवार को दी गई.
यह खबर भी पढ़ें- क्या PF की ब्याज दर में हो सकती है बढ़ोतरी? EPFO की बोर्ड बैठक पर टिकी कर्मचारियों की नजरें
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी वॉटर सप्लाई
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि दिल्ली के जिन क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें जनकपुरी-एटू ब्लॉक, जंगपुरा, विकासपुरी, लाजपत नगर, जनकपुरी सी-5 डी ब्लॉक, भोगल, जसोला विहार, कालकाजी ब्लॉक-6, पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट्स, कैलाश कुंज, मदीपुर, नेहरू अपार्टमेंट, एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार, अरबिंदो मार्केट, शालीमार बाग बीबी ब्लॉक, गीता कॉलोनी, मयूर विहार फेज-2 (पॉकेट ए, बीसी और डी), जनता फ्लैट्स, मयूर विहार फेज-3 शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Fastag New Rules : सरकार ने बदला FASTag का नियम, आज से नया रूल लागू
इसलिए लिया गया फैसला
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया कि वॉटर सप्लाई प्रभावित रखने का निर्णय साल में एक बार होने वाली जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की सफाई की वजह से लिया गया है. वॉटर सप्लाई बंद रहने के कारण इन इलाकों में रह रहे लोगों से अनुरोध किया गया है कि वो पानी का भंडारण कर लें. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों की सुविधा भी जारी रहेगी.