Fastag New Rules : सरकार ने बदला FASTag का नियम, आज से नया रूल लागू

Fastag New Rules : अगर आप वाहन चालक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है. खबर यह है कि सरकार ने Fastag से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप नए नियम से अपडेट हो जाएं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
fastag new rules

fastag new rules Photograph: (Social Media)

Fastag New Rules : फास्टैग को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं. इसके बारे में विस्तार से आपको इस खबर में हम बताएंगे. अब अगर आपके फास्टैग में बैलेंस कम है या आपका फास्टैग इनएक्टिव है और आप टोल प्लाज पर पहुंच गए हैं तो फिर आपको दुगना टोल तक देना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट भी हो सकता है. 17 फरवरी से फास्टैग से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है जो अब आज से लागू हो गया है. अब  फास्टैग वॉलेट में आपको पर्याप्त बैलेंस रखना जरूरी होगा. टोल बूथ पर अगर आप रिचार्ज करते हैं तो तुरंत आप भुगतान नहीं कर पाएंगे. इसके लिए थोड़ा वक्त आपके फास्टैग को चाहिए होगा.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  क्या PF की ब्याज दर में हो सकती है बढ़ोतरी? EPFO की बोर्ड बैठक पर टिकी कर्मचारियों की नजरें

कम बैलेंस होने पर होगी मुसीबत

फास्टैग की स्थिति पहले से आपको चेक कर ना अनिवार्य होगा ताकि आपको यह मालूम हो कि आपके फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस है या  नहीं. यात्रा के दौरान जहां से भी आप गुजर रहे हैं. टोल प्लाजा से अगर कम बैलेंस है तो फिर आपका फास्टैग इनएक्टिव हो जाएगा. इनएक्टिव फास्टैग के साथ आप टोल पर जाएंगे तो आपको दुगना टोल तक देना पड़ेगा और यहां पर अब कैसे आपको रिचार्ज करना होगा इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है कि टोल पर पहुंचने से 60 मिनट पहले आपको रिचार्ज करना जरूरी होगा. तभी वो बैलेंस आपका टोल पर शो होगा यानी तुरंत आप चार्ज नहीं कर पाएंगे. करेंगे भी तो भी उसका कोई फायदा नहीं है, क्योंकि वो वहां पर शो नहीं होगा.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled : यात्रीगण तुरंत चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस, रेलवे ने कैंसिल कर दी 12 से ज्यादा गाड़ियां

क्या है पूरा मामला

अब तक क्या होता था कि अगर आपके फास्टैग में कम बैलेंस है और टोल ज्यादा कटना है तो वो कट जाता था. बाद में आप उसको रिचार्ज कर सकते हैं. अभी भी आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उससे आपको टोल जो है वो दुगना लगेगा. दरअसल होता क्या था पहले फास्टैग के बैलेंस पर लोग नजर नहीं रखते थे और फिर टोल प्लाजा पर आप पहुंच जाते थे. सरकार ने अब फास्टैग से जुड़े कुछ बदलाव कर दिए हैं. ताकि लोगों के लिए सहूलियत हो जाए. टोल को पार करने में टोल प्लाजा पर ज्यादा वक्त उनको ना लगाना पड़े. अब इस बात का ध्यान आपको रखना है कि आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो सकता है अगर कुछ चीजों को आपने नजरअंदाज किया तो. ब्लैकलिस्ट तो सबसे बड़ा रीजन उसका ये हो सकता है कि आपके फास्टैग में बैलेंस ना हो और कम बैलेंस के साथ आप टोल पर पहुंच जाएं तो आपका फास्टैग यहां पर ब्लैक लिस्ट हो सकता है.

Fastag new rules
      
Advertisment