हाल ही में हुए जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के छात्रों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और नारेबाजी के बाद माहौल गरमाया हुआ है.
JNU Delhi: राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) गेट के पास शनिवार को लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र एबीवीपी (ABVP) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए वसंत कुंज थाने की ओर मार्च निकाल रहे थे, तभी हंगामा शुरू हो गया.
जानकारी के मुताबिक, यह मार्च जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज थाने तक निकाला जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोका, जिसके बाद बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. इसी दौरान कई छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबर है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में हुए जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के छात्रों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और नारेबाजी के बाद माहौल गरमाया हुआ है. इसी घटना को लेकर लेफ्ट संगठन पुलिस में एबीवीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते थे.
घटना के दौरान बड़ी संख्या में छात्र “सरकार नहीं चलेगी अबकी बार” और “दिल्ली बोले मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए नजर आए. मौके पर पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए छात्रों को नियंत्रित किया. हालांकि कुछ देर तक गेट नंबर-1 के बाहर अफरातफरी का माहौल बना रहा.
कैसे हैं अब हालात
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है. कुछ छात्रों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, लेफ्ट संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मार्च को जबरन रोका और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया.
दूसरी ओर, एबीवीपी ने लेफ्ट संगठनों पर हिंसा फैलाने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. जेएनयू प्रशासन ने भी पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि छात्र राजनीति के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: JNU में ताइवान पर यंग स्कॉलर्स कॉन्फ्रेंस: चीन ताइवान तनाव के बीच भारत में हुआ यह कॉन्फ्रेंस बेहद खास