/newsnation/media/media_files/2026/01/09/turkman-gate-violence-2026-01-09-19-06-35.jpg)
Turkman Gate Violence Photograph: (ANI X)
Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और उकसाने वाले पोस्ट डालने के आरोप में 10 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की पहचान की है. इनमें से चार इंफ्लूएंसर के नाम फिलहाल सामने आए हैं, जिन्हें जल्द ही जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा.
इन 4 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के नाम उजागर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन चार सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के नाम उजागर हुए हैं, उनमें खालिद मालिक, सईद उमैर अली, ऐमन रिजवी और सलमान खान शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे पोस्ट किए, जिनसे माहौल बिगड़ा और हिंसा को बढ़ावा मिला. ऐमन रिजवी को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुईं.
मामले पर क्या बोले डीसीपी
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल ने स्थिति स्पष्ट करते हुए मीडिया से कहा कि शुक्रवार की नमाज को लेकर किसी भी मस्जिद में कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी. डिमोलिशन साइट की स्ट्रक्चरल सेफ्टी की जांच पूरी कर ली गई है और हालात सामान्य होने पर जल्द ही निषेधाज्ञा जैसी पाबंदियां हटाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 10 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की भूमिका की जांच जारी है.
पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शुक्रवार को फैज-ए-इलाही मस्जिद में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. नमाज में करीब 20 से 30 लोग शामिल हुए और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
ये था पूरा बवाल
बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने बुधवार, 7 जनवरी की रात तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. यह अभियान रामलीला मैदान के आसपास करीब 39 हजार वर्ग फुट अवैध कब्जा हटाने के लिए चलाया गया था. डिमोलिशन ड्राइव के दौरान 30 से ज्यादा बुलडोजर लगाए गए थे. कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस पर पथराव हुआ. इस झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि कई स्थानीय लोगों को भी चोटें आईं. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी, हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के तुर्कमान गेट मामले में यूट्यूबर सलमान की पुलिस को तलाश, सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us