Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के लिए बस 4 दिन ही बचे हैं, ऐसे में इसकी तैयारियां भी जोरों पर है. इस बीच अगर आप घर से निकल रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जो कि 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को लेकर फोकस्ड है. दरअसल, 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड है, इसलिए इन दोनों दिनों में घर से निकलने में किसी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
बता दें कि दिल्ली में 23 जनवरी 2025 को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है. इस रिहर्सल का वही रूट होगा जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है. परेड रिहर्सल की शुरुआत 23 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से होगी और लाल किले तक जाएगी. दिल्ली पुलिस ने एक रूट मैप तैयार किया है, जिसके अनुसार यहां कौन सा रास्ता बंद है और किस जगह से आसानी से गुजर सकते हैं ये सब पता लग सकेगा.
इन मार्गों से गुजरेगी परेड
विजय चौक
कर्तव्यपथ-'सी'-हेक्सगन
तिलकमार्ग-बहादुर शाह जफरमार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला.
इन रास्तों पर आवागमन बंद
22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक, कर्तव्यपथ पूरी तरह बंद रहेगा.
22 जनवरी की रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा.
'सी'-हेक्सगन-इंडिया गेट 23 जनवरी को सुबह 09:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
23 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाषमार्ग पर दोनों तरफ में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.
मेट्रो सेवाएं
23 जनवरी, 2025 को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी.
भारी गाड़ियां, ट्रक
22 जनवरी को रात 9 बजे से 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समाप्त होने तक किसी भी HTV/MGV/LGV को दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर).
बस समाप्ति स्थान
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही सिर्फ इन जगहों तक होगी
मोरी गेट
आईएसबीटी कश्मीरी गेट
आईएसबीटी सराय काले खां
तीस हजारी कोर्ट
राउन्ड अवाउट कमला मार्केट
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग
आराम बाग रोड / पहाड़गंज
दिल्ली सचिवालय / आईजी स्टेडियम
प्रगति मैदान भैरों रोड
हनुमान मंदिर, यमुना बाजार
अंतरराज्यीय बसें
गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी.
एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंदविहार पर समाप्त होंगी.
गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा.
धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा अल्टरनेट व्यवस्था
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर
रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां आई.पी.फ्लाईओवर -राजघाट -रिंग रोड
मदरसा से लोधी रोड 'टी' पॉइंट-अरबिंदो मार्ग
वंदेमातरम मार्ग-शंकर रोड-पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
एम्स चौक
रिंग रोड-धौलाकुआं.
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर
रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-लोधी रोड-अरबिंदोमार्ग-एम्स चौक-रिंग रोड-धौलाकुआं
वंदे मातरम मार्ग-शंकर रोड पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
रिंग रोड-बुलेवार्ड रोड बर्फ खाना चौक रानी झाँसी फ्लाईओवर फैज़ रोड
वंदेमातरम मार्ग आर/ए शंकर रोड.
रिंग रोड -आईएसबीटी-चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज, पंजाबी बाग.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से: धौलाकुआं वंदेमातरमार्ग पंचकुइयां रोड
पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की भवभूतिमार्ग
माल रोड
आजादपुर
आउटर सर्कल कनॉट प्लेस ओर के लिए मिंटो रोड
पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड -रानी झाँसी फ्लाईओवर -झंडेवालान -डी.बी. गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड - आश्रम चौक- सराय काले खां - रिंग रोड - राजघाट रिंग रोड चौक,यमुना बाजार - एस.पी. मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल - कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें. उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद के खिलाफ ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया HC का दरवाजा