Delhi: तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाने के बाद तनाव, आज जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट, जानें अबतक क्या-क्या हुआ

Delhi: तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के बाद तनाव बना हुआ है. जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है, बुलडोजर कार्रवाई रोकी गई है और 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं. आइए जानते हैं पूरा अपडेट्स.

Delhi: तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के बाद तनाव बना हुआ है. जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है, बुलडोजर कार्रवाई रोकी गई है और 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं. आइए जानते हैं पूरा अपडेट्स.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Turkman-gate-violence

Delhi: पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. नगर निगम (MCD) की ओर से चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. हालात को देखते हुए आज (9 जनवरी) जुमे की नमाज के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisment

बता दें कि गुरुवार (8 जनवरी) को मस्जिद के पास से करीब 250 ट्रक मलबा हटाया गया था. हालांकि, कुछ मलबा अभी भी बाकी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के कारण फिलहाल न तो बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और न ही मलबा उठाने का काम किया जा रहा है. एहतियातन प्रशासन ने आज किसी भी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी है.

इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

आज सुबह से ही तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्पेशल दंगा नियंत्रण बल, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं. मस्जिद के सामने फिलहाल कोई बुलडोजर मौजूद नहीं है, लेकिन मस्जिद से कुछ दूरी पर रेड लाइट के पास वज्र वाहन और वॉटर कैनन की गाड़ियां तैनात की गई हैं. पूरे इलाके को बैरिकेडिंग के जरिए नियंत्रित किया गया है और आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के चलते इलाका किसी किले की तरह नजर आ रहा है.

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन की अपील

प्रशासन ने अमन कमेटी के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की है. स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे सहयोग करें और भीड़ को कम रखने में मदद करें. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे आसपास की दूसरी मस्जिदों में नमाज अदा करें या अपने घरों में ही नमाज पढ़ें, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो और बचे हुए मलबे को हटाने का काम आगे चलकर आसानी से किया जा सके.

पत्थरबाजी मामले में 12 गिरफ्तार

6 जनवरी को हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आज एक और आरोपी मोहम्मद इमरान को पकड़ा है. इसके अलावा CCTV कैमरों और ड्रोन फुटेज की मदद से अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

कोर्ट में मामले की सुनवाई

पत्थरबाजी के मामले में पांच आरोपियों- शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले को साजिश और उकसावे के एंगल से भी जांच रही है.

FIR में क्या कहा गया है?

एफआईआर के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर MCD द्वारा अवैध कब्जा हटाया जा रहा था. इसी दौरान 30 से 35 लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ी और बैरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक कॉन्स्टेबल से लाउड हेलर भी छीनकर तोड़ दिया गया.

MCD का पक्ष

नगर निगम ने साफ किया है कि यह कार्रवाई किसी धार्मिक स्थल के खिलाफ नहीं, बल्कि रामलीला मैदान की करीब 39,000 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ की गई है. इस अभियान में बड़ी संख्या में मशीनें, डंपर और कर्मचारी लगाए गए थे. प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के तुर्कमान गेट मामले में यूट्यूबर सलमान की पुलिस को तलाश, सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने का आरोप

Delhi NCR News
Advertisment