/newsnation/media/media_files/2025/10/27/acid-attack-2025-10-27-21-46-48.jpg)
acid attack Photograph: (social media)
दिल्ली में छात्रा के ऊपर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पाया कि मामला पूरी तरह फर्जी है. पुलिस की जांच में सामने आया कि यौन शोषण के आरोपी पिता को बचाने के लिए लड़की ने झूठी साजिश रची थी. घटना के वक्त दो आरोपी दिल्ली में मौजूद ही नहीं थे. लड़की के पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका भाई अभी भी फरार बताया जा रहा है. इस मामले में भाई ने एसिड अटैक की झूठी कहानी रचने में मदद की थी. लड़की ने जिन तीन युवकों को आरोपी बनाया है, उनके परिवार का लड़की के पिता के साथ विवाद है.
जांच में क्या सामने आया
पुलिस ने जब एसिड अटैक के केस की जांच आरंभ की तो सामने आया कि छात्रा मुकुंदपुर में घर से अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर निकली. छात्रा को उसके भाई ने अशोक विहार छोड़ दिया. इसके बाद वह ई-रिक्शा से आगे गई. घटना के बाद लड़की का भाई गायब है. इस मामले में दिल्ली पुलिस को तब शक हुआ कि जब छात्र ने आरोपियों के बारे में विस्तार से सबकुछ बता दिया. पीड़िता ने इस दौरान बड़ी बारीकी से जानकारी दी. अक्सर पीड़ित शख्स ऐसा नहीं कर पाते हैं. पीड़िता ने मोटरसाइकिल का नंबर बताया, मोटरसाइकिल पर आगे-पीछे और बीच में कौन-कौन बैठा हुआ सब कुछ बड़ी सफाई से बता दिया. यहां तक एसिड की बोतल किसके पास थी, यह सब बता दिया. इससे शक गहरा गया.
क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस को 26 अक्टूबर को सूचना मिली कि एक छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है. इसके बाद वह अस्पताल में है. केस की जानकारी सामने आते ही दिल्ली पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची. यहां पर घायल छात्रा का इलाज हो रहा था. पीड़िता ने बताया कि वह ओपन स्कूल की सेकेंड ईयर की छात्रा है. वो लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में एक्स्ट्रा क्लास के लिए पहुंची थी. छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वो कॉलेज की ओर जा रही थी कि तभी उसका जानकार जितेन्द्र अपने दोस्तों ईशान और अरमान के साथ पहुंचा. वे बाइक पर सवार थे. बाइक को जितेन्द्र चला रहा था. उसके पीछे ईशान और अरमान बैठे थे. ईशान ने एक बोतल अरमान को दी, जिससे अरमान ने उस पर एसिड जैसा कोई लिक्विड फेंक​ दिया. छात्रा के अनुसार, उसने अपने चेहरे को बचाने का प्रयास किया. इसके कारण उसके दोनों हाथ जल गए.
दिल्ली से बाहर था आरोपी
छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी कि जितेन्द्र उसका काफी समय से पीछा कर रहा था. दोनों के बीच एक माह पहले झगड़ा हो गया था. छात्र के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी घटना के वक्त करोल बाग इलाके में था. उसकी बाइक भी करोल बाग में मौजूद थी. वहीं दूसरे आरोपी ईशान और अरमान आगरा में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Election Commission Announcement: 12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा फेज, EC का ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us