Delhi Hit and Run: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुए हिट एंड रन केस ने सभी को हिला दिया. गुरुवार को एक काले रंग की थार ने 13 साल के बच्चे को कुचल दिया.
Delhi Hit and Run: देश की सड़कों पर बेकाबू रफ्तार और स्टंट का जुनून अब मौत बनकर मंडरा रहा है. हर साल लाखों लोगों की जान सड़क हादसों में जाती है, लेकिन जब यह हादसे रफ्तार और दिखावे की सनक से जुड़े हों, तो सवाल उठता है कि ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस आखिर दिया किसने? हाल के दिनों में कई राज्यों में थार जैसी लग्जरी एसयूवी से जुड़े हादसों ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
वसंत कुंज में 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुए हिट एंड रन केस ने सभी को हिला दिया. गुरुवार को एक काले रंग की थार ने 13 साल के बच्चे को कुचल दिया. बच्चा साइकिल से स्कूल से लौट रहा था. चश्मदीदों के अनुसार, गाड़ी ने पहले बच्चे को टक्कर मारी, फिर पीछे करके दोबारा कुचल दिया और फरार हो गई. लोग तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर की गई वारदात.
चंडीगढ़ में दो छात्राओं पर टूटा कहर
कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में भी एक तेज रफ्तार थार ने दो बहनों को टक्कर मारी. दोनों सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थीं. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है.
बिहार और जयपुर में भी दिखा बेकाबू रफ्तार का आतंक
बिहार के रोहतास जिले में एक थार चालक ने सड़क पार कर रही महिला और दो लोगों को रौंद दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह खुद गड्ढे में जा गिरी और तीनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं जयपुर के चकासू इलाके में भी जून महीने में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी. युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा और वहीं दम तोड़ दिया. हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
रफ्तार, ठसक और स्टंट की सनक
थार जैसी ताकतवर गाड़ियों को आज रफ्तार और स्टाइल का प्रतीक बना दिया गया है. लेकिन यही ठसक अब जानलेवा बनती जा रही है. ओवरस्पीडिंग, स्टंट और दिखावे की होड़ ने सड़कों को खून से रंग दिया है. कभी फुटपाथ पर खड़े लोग कुचले जा रहे हैं, तो कभी साइकिल सवार और राहगीर.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में धू-धूकर जली स्कॉर्पियो, चार दोस्तों की जिंदा जलने से मौत