नए साल के जश्न के चलते दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, राजधानी में तैनात किए गए 3000 पुलिसकर्मी

नए साल के जश्न के चलते दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए पूरे शहर में 3000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त के मुताबिक, दिल्ली में अलग से मोबाइल पेट्रोलिंग के भी इंतजाम किए गए हैं.

नए साल के जश्न के चलते दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए पूरे शहर में 3000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त के मुताबिक, दिल्ली में अलग से मोबाइल पेट्रोलिंग के भी इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Security at New Year

नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (ANI)

दुनियाभर में आज रात नए साल का जश्न मनाया जाएगा. राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां चल रही हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जिसके लिए दिल्ली में 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार जैन के मुताबिक, पूरी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा की योजना बनाई गई है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि, "हर साल की तरह, दिल्ली पुलिस ने इस नव वर्ष के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. हमने विभिन्न स्थानों पर स्थिर और मोबाइल गश्ती दल तैनात किए हैं." संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि, यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करके शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच करने के लिए पूरे शहर में 50 से अधिक चेकपॉइंट बनाए गए हैं.

बाजारों से लेकर मॉल तक हर जगह रहेगी पुलिस की नजर

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त के मुताबिक, नए साल के चलते लोकप्रिय बाजारों, मॉल और नाइटक्लब्स सहित लगभग 60 पार्टी ज़ोन की पहचान की गई है, जहां गहन जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि, "पुलिस अधिकारियों ने नाइट क्लबों और रेस्तरां के मालिकों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं और उनसे जिम्मेदार प्रतिष्ठान के रूप में कार्य करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: आर्थिक सुपरपावर बनने की ओर इंडिया का बड़ा कदम, पीछे छूटा जापान, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

इसके साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि वे नाबालिगों को शराब न परोसें और अपने प्रतिष्ठानों को तय समय पर बंद करें. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि, "आवागमन सुनिश्चित करने, अप्रिय घटनाओं को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगभग 3,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

अयोध्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

उधर भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसे देखते हुए अधिकारियों ने पूरे मंदिर नगर को सेक्टरों और जोन में विभाजित किया गया है. इसके साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस वाहनों की जांच भी कर रही है और शराब पीकर वाहन चलाने के नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में छाया घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी, AQI 400 के पार

Delhi News new year celebration
Advertisment