आर्थिक सुपरपावर बनने की ओर इंडिया का बड़ा कदम, पीछे छूटा जापान, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारत ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है. 4.18 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सरकार को उम्मीद है कि 2030 तक भारत तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है.

भारत ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है. 4.18 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सरकार को उम्मीद है कि 2030 तक भारत तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm modi

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी Photograph: (Grok AI IMAGE)


भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत ने इस मामले में जापान को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. भारत की कुल जीडीपी 4.18 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है, जिससे वैश्विक स्तर पर उसकी आर्थिक हैसियत और मजबूत हुई है.

Advertisment

2030 तक तीसरी बड़ी इकोनमी बनने की उम्मीद

केंद्र सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत की नजरें अब जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि यह लक्ष्य 2030 तक हासिल किया जा सकता है. फिलहाल अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और चीन दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

8.2 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी रियल जीडीपी

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ 8.2 प्रतिशत रही है. इससे पहले पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई थी. यह आंकड़े दिखाते हैं कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है. भारत पहले ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी जताया भरोसा

भारतीय अर्थव्यवस्था की इस मजबूत ग्रोथ को लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है. वर्ल्ड बैंक, IMF और मूडीज ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं. वहीं, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 2025 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है.

ढाई-तीन साल में 7.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनमी का लक्ष्य

भारत साल 2047 तक, यानी आजादी के 100 साल पूरे होने तक, एक उच्च मध्य-आय वाला देश बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि देश में बढ़ता क्रेडिट फ्लो, मजबूत शहरी खपत और घरेलू मांग आने वाले ढाई से तीन वर्षों में भारत को 7.3 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बना सकती है.

ये भी पढ़ें- इस मुस्लिम देश में नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न, पटाखे और शोर शराबे पर लगा बैन, जानें क्या है वजह

INDIA
Advertisment