Delhi School Closed: राजधानी में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल हुए बंद, ऑनलाइन ली जाएंगी क्लासेस

Delhi School Closed: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं सरकार की भी चुनौती बढ़ा दी है. इस बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Delhi School Closed: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं सरकार की भी चुनौती बढ़ा दी है. इस बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi School Closed from nursery to 5th

Delhi School Closed: दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंचते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है. यह आदेश सोमवार, 15 दिसंबर को जारी किया गया.

Advertisment

सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह फैसला दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएंगी. इसका मतलब है कि छोटे बच्चों को फिलहाल स्कूल परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी.

बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश

शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि पढ़ाई किसी भी स्थिति में बाधित न हो। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑनलाइन कक्षाओं की नियमित व्यवस्था करें और पाठ्यक्रम को सुचारु रूप से आगे बढ़ाएं. साथ ही, यह जिम्मेदारी भी स्कूल प्रशासन की होगी कि इस फैसले की जानकारी तुरंत अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाई जाए, ताकि किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने.

स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का फैसला

विशेषज्ञों के अनुसार, खराब हवा का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ता है. आंखों में जलन, सांस की समस्या और एलर्जी जैसी शिकायतें बढ़ने की आशंका रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. यह कदम अस्थायी है, लेकिन हालात सामान्य होने तक इसे जारी रखा जाएगा.

कक्षा 6 और ऊपर के छात्रों के लिए क्या व्यवस्था

आदेश में यह भी साफ किया गया है कि कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों की पढ़ाई पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही चलती रहेगी. इस संबंध में 13 दिसंबर 2025 को जारी सर्कुलर के निर्देश प्रभावी रहेंगे. यानी बड़े छात्रों के लिए फिलहाल कोई नया बदलाव नहीं किया गया है.

अभिभावकों से सहयोग की अपील

शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित भागीदारी सुनिश्चित करें और उन्हें सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. सरकार का कहना है कि हालात सुधरते ही ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर नया फैसला लिया जाएगा. 

दिल्ली सरकार का यह फैसला साफ तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकेत है. जब तक राजधानी की हवा साफ नहीं होती, तब तक छोटे छात्रों की पढ़ाई घर से ही जारी रहेगी. अब सबकी नजरें मौसम और प्रदूषण के स्तर पर टिकी हैं, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली की जहरीली हवा और एयर प्यूरिफायर को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रियेक्ट

Delhi school closed
Advertisment