Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के इस इलाके में सुबह-सुबह सुनी गई धमाके की आवाज, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच गुरुवार सुबह (13 नवंबर) राजधानी के महिपालपुर इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच गुरुवार सुबह (13 नवंबर) राजधानी के महिपालपुर इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
blast

महिपालपुर इलाके में सुनी गई धमाके की आवाज Photograph: (प्रतीकात्मक)

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुआ कार धमाके के बाद अब महिपालपुर इलाके में भी धमाके की आवाज सुनी गई. दरअसल, गुरुवार सुबह दिल्ली के महिपालपुर इलाके में स्थित रेडिशन होटल के नजदीक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. इसके बाद एक महिला ने दमकल विभाग को इस धमाके की आवाज सुने जाने की सूचना दी. दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें गुरुवार 9.18 बजे कॉल आई है, जिसमें धमाके की आवाज सुनाई देने बात कही गई थी. उसके बाद पुलिस ने इसकी जांच कि कि आखिर ये धमाके की आवाज किस चीज की है.

Advertisment

किस चीज की थी महिपालपुर में सुनी गई आवाज?

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने धमाके की आवाज सुनी जाने की सूचना मिली टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने उस स्थान की जांच की जहां महिला ने धमाके की आवाज सुनने की बात कही थी. हालांकि अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने रास्ते में जाते हुए कुछ धमाके जैसी आवाज सुनी. उसके बाद उसने तुरंत PCR को फोन किया और उसके बारे में जानकारी दी. हालांकि, जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां के कुछ भी नहीं मिला. वहीं मौके पर महिला ने जांच में कुछ नहीं बताया, कि आवाज कैसी थी और किस तरफ से धमाके की आवाज सुनाई दी थी.

पुलिस ने बताई आवाज की हकीकत

पुलिस के मुताबिक, महिला की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई, हालांकि वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि महिपालपुर इलाके में एक DTC बस का टायर फटा था, महिला को उसी की आवाज सुनाई दी थी. उसके बाद महिला ने डर की वजह से पीसीआर को कॉल कर दिया. गार्ड ने बताया कि वह और ड्राइवर मौके पर ही मौजूद थें. पुलिस का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. यह सिर्फ सामान्य टायर फटने की घटना है.

राजधानी में धमाके के बाद डर का माहौल

बता दें कि सोमवार को लाल किले के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस धमाके के बाद दिल्ली में ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों में भी डर का माहौल बना हुआ है. इस धमाके में कार ड्राइव कर रहा आतंकी डॉ. उमर भी मारा गया. सोमवार को ही दोपहर में सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से 2900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किया था और कई डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया था.
Delhi Red Fort Blast
Advertisment