/newsnation/media/media_files/2025/02/16/Lab9t7hHNJvrWDt7UuMS.png)
महिपालपुर इलाके में सुनी गई धमाके की आवाज Photograph: (प्रतीकात्मक)
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुआ कार धमाके के बाद अब महिपालपुर इलाके में भी धमाके की आवाज सुनी गई. दरअसल, गुरुवार सुबह दिल्ली के महिपालपुर इलाके में स्थित रेडिशन होटल के नजदीक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. इसके बाद एक महिला ने दमकल विभाग को इस धमाके की आवाज सुने जाने की सूचना दी. दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें गुरुवार 9.18 बजे कॉल आई है, जिसमें धमाके की आवाज सुनाई देने बात कही गई थी. उसके बाद पुलिस ने इसकी जांच कि कि आखिर ये धमाके की आवाज किस चीज की है.
किस चीज की थी महिपालपुर में सुनी गई आवाज?
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने धमाके की आवाज सुनी जाने की सूचना मिली टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने उस स्थान की जांच की जहां महिला ने धमाके की आवाज सुनने की बात कही थी. हालांकि अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने रास्ते में जाते हुए कुछ धमाके जैसी आवाज सुनी. उसके बाद उसने तुरंत PCR को फोन किया और उसके बारे में जानकारी दी. हालांकि, जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां के कुछ भी नहीं मिला. वहीं मौके पर महिला ने जांच में कुछ नहीं बताया, कि आवाज कैसी थी और किस तरफ से धमाके की आवाज सुनाई दी थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us