Delhi Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है...राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन से बन रहा मौसम का गुबार आखिरकार आज सुबह फूट गया और पूरा इलाका बारिश से तरबतर हो गया

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है...राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन से बन रहा मौसम का गुबार आखिरकार आज सुबह फूट गया और पूरा इलाका बारिश से तरबतर हो गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Rain NCR Rain

Delhi Rain ( Photo Credit : फाइल पिक)

Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. यूं तो दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे और बारिश का मौसम बन रहा था, लेकिन आज यानी गुरुवार सुबह से मौसम करवट लेता दिखाई पड़ा और कुछ देर बार मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. वहीं, बारिश से तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी में राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अगले 5 से 7 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होती रहेगी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Tomato Price Hike: यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा टमाटर, जानें कब गिरेंगे भाव

दिल्ली में पिछले चार महीनों में दर्ज की गई बारिश का रिकॉर्ड- 

  • मार्च में 17.4 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले में 53.2 मिमी
  • अप्रैल में 16.3 मिमी के मुकाबले में 20.1 मिमी
  • मई में 30.7 मिमी के मुकाबले में 111 मिमी
  • जून में 74.1 मिमी के मुकाबले में 101.7 मिमी 

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना-

  • गाजियाबाद
  • छपरौला
  • दादरी
  • सहारनपुर
  • गंगोह
  • देवबंद
  • नजीबाबाद
  • शामली
  • मुजफ्फरनगर
  • कांधला
  • बिजनौर
  • खतौली
  • सकौती टांडा
  • हस्तिनापुर
  • चांदपुर
  • बड़ौत
  • दौराला
  • बागपत
  • मेरठ
  • खेकड़ा
  • मोदीनगर
  • किठौर
  • मुरादाबाद
  • गढ़मुक्तेश्वर
  • रामपुर
  • पिलखुआ
  • हापुड
  • स्याना
  • मिलक
  • चंदौसी
  • जहांगीराबाद
  • अनूपशहर
  • बहजोई
  • बरेली
  • शिकारपुर
  • पहासू
  • डिबाई
  • सहसवान
  • कासगंज 

Tomato Price Today: टमाटर, हरी मिर्च और अदरक के बाद अब यह सब्जी भी हुई महंगी, 200 रुपए किलो हुआ भाव

पूरे हफ्ते हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में कल मैग्जीमम टेंपरेचर 36.3 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर भी 85 प्रतिशत के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने के आसार हैं.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है
  • दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे
  • मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अगले 5 से 7 दिनों तक बादल छाए रहेंगे
barish ka mausam mausam ki jankari mausam kaisa rahega Delhi mausam news Delhi Rain NCR Rain mausam updates UP mausam today mausam mausam samachar mausam vibhag ki jankari Delhi Rain Latest News Delhi Rain Update Delhi rain news
      
Advertisment