/newsnation/media/media_files/2025/01/17/AIX8Yqen5diASKSmaY00.jpg)
delhi pollution Photograph: (ANI)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. शनिवार (8 नवंबर) को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. धुंध और जहरीली हवा के कारण शहर ‘रेड जोन’ में पहुंच गया है, जिससे दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर आ गई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 361 रहा, जबकि शुक्रवार (7 नवंबर) को यह 322 था. यह आंकड़ा बताता है कि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक बनी हुई है और निकट भविष्य में इसके सुधरने की संभावना कम है.
वजीरपुर और बुराड़ी में सबसे अधिक प्रदूषण
दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार, सबसे खराब हवा वजीरपुर में रही, जहां AQI 420 दर्ज किया गया. इसके अलावा बुराड़ी में 418, विवेक विहार में 411, नेहरू नगर में 406, अलीपुर में 404 और आईटीओ पर 402 रहा. ये सभी इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं.
एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति भी चिंताजनक रही. नोएडा में AQI 354, ग्रेटर नोएडा में 336 और गाजियाबाद में 339 दर्ज किया गया, जिन्हें ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रखा गया है.
प्रदूषण के मुख्य कारण- पराली और वाहन उत्सर्जन
वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के लिए निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार, दिल्ली के कुल प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत रही, जबकि वाहनों से निकलने वाले धुएं का योगदान करीब 15.2 प्रतिशत था. उपग्रह से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पंजाब में 100, हरियाणा में 18 और उत्तर प्रदेश में 164 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं.
अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान बताते हैं कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली की हवा में सुधार की संभावना बहुत कम है. मौसम और प्रदूषण के संयुक्त प्रभाव से शहर में घना कोहरा और धुंध बनी रह सकती है. विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- Delhi Government New Office Timings: सरकारी कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव, सीएम रेखा गुप्ता ने इस वजह से लिया फैसला
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मिलने जा रहा है निजी कर्मचारियों को WORK FROM HOME? बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us