/newsnation/media/media_files/2025/11/08/delhi-air-quality-index-2025-11-08-19-07-46.jpg)
दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स Photograph: (ANI)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिल्लीवासी कारपूलिंग का इस्तेमाल करें ताकि सड़कों पर गाड़ियों की नंबर्स कम हो सके, ताकि प्रदूषण पर कुछ हद तक काबू पाया जा सके. इसके साथ ही सीएम गुप्ता ने निजी कंपनियों और दफ्तरों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें.
बीते दिनों से हवा हुआ जहरील
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से राजधानी की हवा बेहद खराब हो गई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
ऑफिस टाइम में हुआ बदलाव
इससे पहले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस टाइम में भी बदलाव किया था. सरकार का कहना है कि एक ही समय पर बहुत सारी गाड़ियां सड़कों पर आने से जाम बढ़ता है और इससे वायु प्रदूषण भी ज्यादा होता है.
15 फरवरी तक जारी रहेंगे नियम
नई व्यवस्था के तहत 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक सरकारी दफ्तरों का समय बदल दिया गया है. अब दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे, जबकि नगर निगम (MCD) के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘अब लालटेन की रोशनी में अपराध नहीं चलेगा, एनडीए की बनेगी सरकार’, मोतिहारी में बोले सीएम योगी
सीएम गुप्ता ने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. उनका कहना है कि इस कदम से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और प्रदूषण में भी कुछ कमी आएगी.
ये भी पढ़ें- इस वर्ष अब तक 67.94 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किए गए तैयार : केंद्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us