/newsnation/media/media_files/2025/12/16/aap-2025-12-16-20-12-40.jpg)
प्रदूषण पर आप का विरोध Photograph: (X/aap)
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक और अन्य नेताओं ने थाली बजाकर प्रदूषण की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाने की मांग की. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया.
प्रदूषण पर चिंता और जागरूकता का संदेश
प्रदर्शन के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य इस मुद्दे पर व्यापक जागरूकता पैदा करना और प्रदूषण नियंत्रण के लिए समयबद्ध कदमों की मांग करना है.
एक्यूआई और ग्रैप नियमों के पालन की मांग
पार्टी नेताओं ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई की नियमित और पारदर्शी निगरानी जरूरी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गए ग्रैप नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए, ताकि प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होने पर आवश्यक प्रतिबंध समय पर लागू किए जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण गतिविधियों, ट्रैफिक प्रबंधन और औद्योगिक उत्सर्जन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
स्वास्थ्य प्रभावों पर जोर
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण केवल एक पर्यावरणीय समस्या नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य संकट का रूप ले चुका है. अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने से भविष्य की पीढ़ियों पर भी असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और समाज सभी को मिलकर इस चुनौती से निपटना होगा.
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिदृश्य का उल्लेख
प्रदर्शन से पहले पार्टी नेताओं ने यह भी कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में एक्यूआई स्तर अलग-अलग है और कुछ राज्यों में हाल के वर्षों में प्रदूषण से जुड़ी गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में दिल्ली के लिए भी वैज्ञानिक और व्यावहारिक समाधान अपनाने की जरूरत है.
सोशल मीडिया पर संदेश
प्रदर्शन के बाद सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा हर नागरिक का अधिकार है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसका यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक विवाद से अधिक जनहित और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा है. पार्टी ने सरकार से अपील की कि प्रदूषण नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए और सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर राजधानी की हवा को साफ बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिना PUCC गाड़ी को नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us