Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बनी जहर, ग्रैप-4 के बाद भी AQI 400 के पार, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

Delhi Pollution: सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है. घना कोहरा और प्रदूषण से हालात गंभीर हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं.

Delhi Pollution: सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है. घना कोहरा और प्रदूषण से हालात गंभीर हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Air Pollution Today

दिल्ली-NCR में 'गंभीर' श्रेणी में एक्यूआई Photograph: (ANI)

Delhi Pollution: सर्दी का मौसम शुरू होते ही दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर बेहद खराब हो गई है. राजधानी इन दिनों घने कोहरे और जहरीली धुंध की चादर में लिपटी हुई है. हवा में घुला धूल और धुआं लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, खांसी और सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे हालात और भी चिंताजनक बन गए हैं.

Advertisment

आज (16 दिसंबर) सुबह राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 410 दर्ज किया गया है, जो 'बेहद गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में हालात और भी खराब हैं, जहां हवा जहरीली और दम घोंटने वाली बन गई है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह न केवल राष्ट्रीय राजधानी, बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार (15 दिसंबर) को दिल्ली का औसत एक्यूआई 427 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी है. रविवार को यह 461 तक पहुंच गया था, जो दिसंबर महीने का दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है. सोमवार को राजधानी के 27 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी रही, जिससे हालात की भयावहता साफ झलकती है.

दिल्ली-NCR में AQI का हाल

आज सुबह CPCB द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक-

  • रोहिणी: 449- बेहद गंभीर

  • नई दिल्ली: 411- बेहद गंभीर

  • आनंद विहार: 402- बेहद गंभीर

  • द्वारका: 408- बेहद गंभीर

  • नोएडा: 421- बेहद गंभीर

  • गाजियाबाद: 386- बहुत खराब

  • गुरुग्राम: 378- बहुत खराब

CAQM के सख्त निर्देश

आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं. CAQM ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा प्रदूषण स्तर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है.

वहीं, डॉक्टरों ने भी इस जानलेवा प्रदूषण स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस स्तर का प्रदूषण अस्थमा, सांस की तकलीफ और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है. लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi School Closed: राजधानी में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल हुए बंद, ऑनलाइन ली जाएंगी क्लासेस

Delhi NCR News Delhi AQI
Advertisment