Traffic Advisory : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है. ऐसे में अगर आप भी दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी जरूर पढ़ लें. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि लाल किले से फतेहपुर तक चांदनी चौक रोड पर 12 घंटे के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से लाल किले से फतेहपुरी तक मेन चांदनी चौक रोड को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस क्षेत्र को गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
दिल्ली पुलिस ने जारी की अधिसूचना
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस अधिसूचना को लागू करने के क्रम में मेन चांदनी चौक रोड की तरफ जानें वाले रास्तों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवायजरी में बताया कि लाल किले से फतेहपुर तक चांदनी चौक रोड पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ वाहनों के जाने की अनुमति दी गई है. इन वाहनों में दमकल गाड़ियां, एंम्बुलेंस, शव वाहन, प्रेग्नेंट महिलाओं या एंबुलेंस की जरूरत वाले मरीजों को ले जाने की अनुमति दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Google Pay का AI फीचर करेगा कमाल, अब बोलने भर से हो जाएगा UPI पेमेंट
इन वाहनों को मिलेगी अनुमति
इसके अलावा प्रवर्तन वाहन (नॉर्थ डीएमसी और दिल्ली पुलिस) और रखरखाव वाहन (नॉर्थ DMC, दिल्ली पुलिस, BSES यमुना पावर लिमिटेड, PWD, CPDW, दिल्ली जल बोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और सुरक्षा वैन के साथ बैंक करेंसी वैन आदि. इसके साथ आप एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के जरिए एंट्री पा सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवायजरी में यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो धैर्य रखें और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें.