Google Pay : डिजिटलीकरण ने मानव के दैनिक जीवन को काफी सरल कर दिया है. मानव जीवन के ऐसे कई काम जो वास्तव में काफी कठिन थे, डिजिटलाइजेशन ने उनको काफी सरल कर दिया है. खासकर पेमेंट की दुनिया में डिजिटलाइजेशन क्रांति लेकर आया है. अब छोटे से बड़ा पेमेंट करना या किसी को पैसा भेजा केवल एक क्लिक भर का काम रह गया है. यूं तो मार्केट में डिजिटल पेमेंट के कई ऐप मौजूद हैं, लेकिन गूगल पे आज भी लोगों की डिजिटल पेमेंट पंसदीदा ऐप है. ऐसे में गूगल पे भी अपने यूजर्स की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सुविधाओं को अपडेट करता है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
क्या है वॉइस फीचर डिजिटल पेमेंट
इस क्रम में गूगल पे ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एआई फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है. नया एआई फीचर बोलकर यूपीआई पेमेंट की सुविधा देगा. जानकारी के अनुसार इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है. भारत में गूगल पे के मैनेजर शरत बुलुसु ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉइस फीचर डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया को और भी आसान बना देगा. हालांकि इस नई सेवा के बार में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि गूगल पे का ये इनोवेशन डिजिटल पेमेंट की दुनिया में गेम चेंजर साबित होगा.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
भारत में लाखों यूजर्स करते हैं गूगल पे का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लाखों यूजर्स गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं. अब इन सभी यूजर्स को एआई फीचर का भी लाभ मिलेगा. इसका इनोवेशन का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो पढ़े लिखे नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए अब ऑनलाइन पेमेंट करना काफी सरल हो जाएगा. जानकारी के अनुसार यूजर को केवल आवाज से निर्देश देना होगा. इसके साथ ही यूजर अपनी आवाज से ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे. हालांकि गूगल की तरफ से एआई फीचर के लॉंच की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.