दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन; ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत 48 घंटे में 854 बदमाश गिरफ्तार

Delhi Police Operation Gang Bust: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ चलाया. 48 घंटे में 854 अपराधी गिरफ्तार हुए, कई राज्यों में छापेमारी कर हथियार, नकदी और ड्रग्स बरामद किए गए.

Delhi Police Operation Gang Bust: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ चलाया. 48 घंटे में 854 अपराधी गिरफ्तार हुए, कई राज्यों में छापेमारी कर हथियार, नकदी और ड्रग्स बरामद किए गए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi-police-operation

Delhi Police Operation Gang Bust: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संगठित अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ नाम से एक मेगा अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत महज 48 घंटे में 854 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 280 कुख्यात गैंगस्टर शामिल हैं, जबकि कुछ नाबालिग भी पकड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग हत्या, रंगदारी, फिरौती, ड्रग तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे.

Advertisment

दिल्ली समेत 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी

आपको बता दें कि इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 9,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. एक साथ 4,299 जगहों पर छापेमारी की गई. यह अभियान सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी एक साथ पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं. कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई होने से अपराधियों में हड़कंप मच गया.

पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान 6,500 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. इसी पूछताछ के आधार पर कई बड़े गैंग्स और उनके नेटवर्क का खुलासा हुआ. दिल्ली पुलिस का मकसद उन पूरे नेटवर्क को तोड़ना था, जो जेल में बंद या विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारों पर अपराध करा रहे थे.

300 से ज्यादा हथियार और 25 लाख नकद बरामद

जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया है. इसमें करीब 300 अत्याधुनिक हथियार, 130 कारतूस, लगभग 25 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये बरामदगी दिखाती है कि अपराधी कितने संगठित तरीके से काम कर रहे थे.

ऑपरेशन गैंग बस्ट के तहत लॉरेंस बिश्नोई, हिमांशु भाऊ, रोहित गोदारा, नीरज बवानिया, काला जठेड़ी और जितेंद्र गोगी गैंग से जुड़े कई गुर्गों और मददगारों को भी निशाने पर लिया गया. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से इन गैंग्स की कमर टूट गई है. पुलिस ने साफ कहा है कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टरों ने दिल्ली पुलिस को दी खुली चुनौती, ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट' के बीच लगातार वारदात

delhi-police Delhi NCR News
Advertisment