/newsnation/media/media_files/2025/06/30/durg-theft-gang-arrested-2025-06-30-04-05-43.jpg)
representational image Photograph: (File Photo)
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्यों में फैले फॉरेक्स ठगी गिरोह का संचालन कर रहा था. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ट्रेडर्स, प्रोफेशनल्स और ट्रैवल कंपनियों को विदेशी मुद्रा के आकर्षक सौदों के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.
ये है आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो कोलकाता में दर्ज एक धोखाधड़ी केस में भी वांछित था. वहां उसने एक व्यक्ति को फॉरेक्स डील का झांसा देकर 15,000 अमेरिकी डॉलर और 1,000 यूरो ठग लिए थे, जिसकी कुल कीमत करीब 14.5 लाख रुपये है.
ऐसे देता था ठगी को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शर्मा बेहद संगठित तरीके से ठगी को अंजाम देता था. कभी खुद को फॉरेक्स ट्रेडर बताता, तो कभी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ व्यक्ति दिखाकर लोगों का विश्वास जीतता. वह पांच सितारा होटलों में बैठकों की व्यवस्था करता, जहां उसके साथ बाउंसर, मेकअप आर्टिस्ट और कई सहयोगी मौजूद रहते थे. यह पूरा सेटअप इस तरह तैयार किया जाता था कि सामने वाले को लगता कि बड़े मनोरंजन प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है.
बदलते थे बार-बार सिम कार्ड
गिरोह का तरीका बेहद चाक-चौबंद था. होटल के कमरे में पीड़ितों से डॉलर या यूरो लेने के बाद पूरा गैंग पीछे के रास्ते से फरार हो जाता. ठगी के दौरान आरोपी लोग कई मोबाइल फोन इस्तेमाल करते, SIM कार्ड बार-बार बदलते और वारदात के तुरंत बाद हवाई यात्रा कर लेते. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के पास मिर्च स्प्रे और क्लोरोफॉर्म जैसे सामान भी रहता था, ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ितों को काबू किया जा सके.
6 दिसंबर को हुआ था वारंट जारी
शर्मा के खिलाफ 6 दिसंबर को कोलकाता कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इसी दिन दिल्ली पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए उसे उत्तम नगर से पकड़ लिया. शर्मा पर दिल्ली में 2024 का एक मामला भी दर्ज है, जिसमें उसने 25,000 डॉलर लेकर आए एक व्यक्ति को कथित रूप से पानी पिलाकर 'हिप्नोटाइज' किया और उसकी रकम गायब हो गई.
जांच में जुटी टीम
पुलिस के अनुसार, शर्मा पहले मुंबई और दिल्ली में कई ठगी मामलों में शामिल रह चुका है. महामारी के दौरान इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में हुए नुकसान के बाद उसने बड़े स्तर पर फॉरेक्स फ्रॉड शुरू कर दिया था. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर ठगी मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us