दिल्ली पुलिस ने HC में दायर की जांच रिपोर्ट, नेताओं को ऑक्सीजन जमाखोरी में दी क्लीन चीट

दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में दायर अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में राजनेताओं को ऑक्सीजन या कोविड 19 दवाइयो की जमाखोरी/ ब्लैकमार्केटिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है.

दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में दायर अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में राजनेताओं को ऑक्सीजन या कोविड 19 दवाइयो की जमाखोरी/ ब्लैकमार्केटिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
High Court

दिल्ली पुलिस ने HC में दायर की जांच रिपोर्ट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने हाई कोर्ट में दायर अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में राजनेताओं को ऑक्सीजन या कोविड 19 दवाइयो की जमाखोरी/ ब्लैकमार्केटिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. ये पुलिस की ये शुरुआती जांच रिपोर्ट है, जिसमे कहा  गया है कि जिन पर जमाखोरी का आरोप लगा है, ये  लोग दरअसल मेडिकल ऑक्सीजन, प्लाज्मा, हॉस्पिटल बेड उपलब्ध कराके लोगों की मदद कर रहे थे.इसके लिए इन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, किसी के साथ कोई फ्रॉड नहीं किया. बिना भेदभाव के सहायता की. पुलिस की ये शुरुआती जाँच रिपोर्ट है. अभी जांच जारी है. जांच पूरी करने के लिए पुलिस से कोर्ट से और वक़्त दिये जाने की मांग की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोविड से जंग के लिए DRDO ने उतारा एंटी-कोविड, कल से मरीजों को मिलेगी दवा

इनमें शामिल हैं
गौतम गम्भीर 
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास 
दिलीप पांडे

चौधरी अनिल कुमार
मुकेश शर्मा
हरीश खुराना
अली मेहदी
अशोक बघेल

यह भी पढ़ें : राजस्थान में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 'नागिन डांस' की सजा

शाहिद सिद्दीकी

बता दें कि हाईकोर्ट ने नेताओं द्वारा रेमडेसिविर मंगाने और बांटने के मामलों की जांच का निर्देश दिल्ली पुलिस को दिया था. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर इन मामलों में कोई अपराध हुआ है तो एफआईआर दर्ज की जाए. न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की खंडपीठ ने कहा था कि वह अभी मामलोें की जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश नहीं देना चाहती. हालांकि वह याची को अपनी शिकायत पुलिस आयुक्त के समक्ष रखने का निर्देश देते हैं.

यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी केस में आरोपी नवनीत कालरा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त इसकी पड़ताल कर याची को सूचित करेंगे. हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर इन मामलों में कोई अपराध हुआ है तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. याचिका पर अगली सुनवाई 17 मई तय की है. हाईकोर्ट ने ये निर्देश उस जनहित याचिका पर दिया गया है जिनमें इन मामलों में एफआईआर व सीबीआई जांच की मांग की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस ने HC में दायर की जांच रिपोर्ट
  • राजनेताओं को ऑक्सीजन ब्लैकमार्केटिंग में दी क्लीन चीट
  • हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने की थी जांच

 

 

delhi-police दिल्ली पुलिस Delhi Police ASI black marketing clean chit to politicians black marketing of Oxygen Black Marketing of Plasma Black marketing of covid medicine
      
Advertisment