Delhi: दिल्ली में मानसून से पहले तैयारियों का जायजा, पल्ला यमुना घाट का मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया निरीक्षण

Delhi: मंत्री ने बताया कि यमुना में जहां-जहां पानी साफ है, वहां पर भैंसें नहा रही हैं और कई प्रकार के पक्षी भी दिखाई दिए, जो पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi: मंत्री ने बताया कि यमुना में जहां-जहां पानी साफ है, वहां पर भैंसें नहा रही हैं और कई प्रकार के पक्षी भी दिखाई दिए, जो पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है.

Delhi: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को यमुना नदी के पल्ला घाट का दौरा कर मानसून से पहले की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री ने पौधारोपण करके इस विशेष अभियान की शुरुआत की और यमुना किनारे की स्थिति का जायजा लिया.

दिल्ली सरकार मानसून के लिए तैयार- प्रवेश वर्मा

Advertisment

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से मानसून के लिए तैयार है और सभी विभागों में कार्य तेज़ गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि संडे होने के बावजूद सभी विभागीय अधिकारी मैदान में उतरकर काम कर रहे हैं, जिससे सरकार की प्रतिबद्धता का साफ संकेत मिलता है. उन्होंने यमुना के पानी की गुणवत्ता का भी जायज़ा लिया और हरियाणा की ओर से आ रहे पानी का सैंपल लेकर उसकी स्थिति की जांच की.

ये हैं अच्छे संकेत

मंत्री ने बताया कि यमुना में जहां-जहां पानी साफ है, वहां पर भैंसें नहा रही हैं और कई प्रकार के पक्षी भी दिखाई दिए, जो पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आगे कुछ हिस्सों में पानी का रंग काला हो जाता है और उसमें बदबू आती है, जिसके समाधान के लिए जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए समेत सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं.

समस्याएं होंगी कम

प्रवेश वर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बार दिल्ली में केंद्र और राज्य की सरकारें एक ही पार्टी की हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का ब्लेम गेम नहीं हो रहा है और सभी अधिकारी मिलकर जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मानसून के दौरान दिल्लीवासियों को जलभराव, गंदे पानी और अन्य समस्याओं का कम से कम सामना करना पड़ेगा.

यमुना की सफाई का दिलाया भरोसा

अंत में मंत्री ने कहा कि यमुना को साफ करने की दिशा में यह एक सुनहरा अवसर है और सरकार इस मौके को हाथ से जाने नहीं देगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में दिल्ली की यमुना का पानी साफ और स्वच्छ नजर आएगा, हालांकि इसमें कुछ वक्त लग सकता है.

यह भी पढ़ें: Delhi Accident: रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी से कुचला, शराब के नशे में धुत था व्यक्ति

Delhi News delhi yamuna state news state News in Hindi
Advertisment