logo-image

दिल्ली और नोएडा में सोसायटी ने की अनोखी पहल, बना दिया जनता आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर

यहां लोग खुद ही अपनी सोसायटी में आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर बना रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 स्थित न्यू सरस्वती को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिग सोसायटी में बने सामुदायिक केंद्र को कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन सेंटर का रूप दिया गया है.

Updated on: 16 Jun 2020, 06:58 PM

:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने की रफ्तार बेहद ही तेज हो गई है. अस्पतालों में बेड कम हो गए हैं. अस्पताल नए पेशेंट को एडमिट करने से इंकार कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाए इसे लेकर दिल्ली-नोएडा के सोसायटी ने नई शुरुआत की है.

यहां लोग खुद ही अपनी सोसायटी में आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर बना रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 स्थित न्यू सरस्वती को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिग सोसायटी में बने सामुदायिक केंद्र को कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन सेंटर का रूप दिया गया है.

और पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया वार, मजबूरी में मुनाफा कमाना बंद करें,गरीब के हाथ में सीधे पैसा दें

इस सोसायटी के लोगों ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया है. इस वातानुकूलित कवारंटाइन सेंटर में छह बेड लगाने के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मीटर, बीपी मशीन, शुगर मशीन दवाई आदि की व्यवस्था की गई है. गर्म पानी के लिए बड़ी मशीन लगाई गई है तो नहाने एवं शौचालय का भी प्रबंध किया गया है.

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय को ध्वस्त किया, तनाव बढ़ा

वहीं, नोएडा सेक्टर 93 के एल्डिको उतोपिया सोसायटी में रहने वाले डॉक्टरों और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसी ही पहल की है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए एओए ने क्लब हाउस को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया है.निवासियो की सुरक्षा के लिए एओए ने क्वारंटाइन के लिए पांच रूम तैयार किए है. क्वारंटाइन के लिए तैयार किये गए इन कमरों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर समेत जरूरत की सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं.

कई ऐसे सोसायटी है जो खुद अपने यहां क्वारंटाइन सेंटर बनाने की योजना बना रहे हैं. वो क्वारंटाइन सेंटर में जाकर निरीक्षण कर रहे है. ताकि अपने यहां भी इस तरह की पहल की जा सके.