/newsnation/media/media_files/2025/12/15/woman-killed-in-temple-delhi-2025-12-15-08-43-33.jpg)
Delhi News: दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित ज्वाला मंदिर में दिनदहाड़े एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान कुसुम शर्मा के रूप में हुई है, जो मंदिर के पुजारी की पत्नी थीं. इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, बीच-बचाव करने आई एक अन्य महिला भी हमले में घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी, चश्मदीदों ने क्या बताया?
घटना रविवार (14 दिसंबर) दोपहर करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. चश्मदीदों के अनुसार, एक युवक मंदिर परिसर में आया और सबसे पहले पुजारी के बारे में पूछा. जब उसे बताया गया कि पुजारी मौजूद नहीं हैं, तो उसने पुजारी की पत्नी के बारे में पूछा. कुसुम शर्मा मंदिर के पास बैठकर कुछ काम कर रही थीं. इसी दौरान आरोपी ने अचानक चाकू निकाला और उन पर कई बार वार कर दिया. पास में पूजा करने आई एक महिला ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया.
हमले के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुसुम शर्मा की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
जमीन विवाद का मामला
मृतका के पति और मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि यह घटना मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है. उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से लंबे समय से कोर्ट केस चल रहा था और इसी को लेकर तनाव बना हुआ था. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
फिलहाल मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. शोक में डूबे परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Triple suicide in Kalkaji: Delhi में जहां मां और दो बेटों ने किया सुसाइड, देखिए वहां का VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us