दिल्ली-एनसीआर में हद से ज्यादा जहरीली हुई हवा, ठंड से राहत

2 जनवरी की सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 455 दर्ज किया गया, वहीं नोएडा का अत्यंत गंभीर श्रेणी में 551 रहा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
aqi

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

तड़के हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज गति से हवाएं चलने लगी हैं. न्यूनतम तापमान में भले ही कुछ बढ़ोतरी हुई है लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से यहां ठंड का प्रकोप पहले से ज्यादा हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो जब तक राजधानी में तेज बारिश नहीं होती, तब तक दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ नहीं हो पाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से दोबारा शुरू होंगी उड़ानें

2 जनवरी की सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 455 दर्ज किया गया, वहीं नोएडा का अत्यंत गंभीर श्रेणी में 551 रहा. जिसका सीधा मतलब ये है कि अब सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हवा की क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. यदि ऐसी हवा में कोई स्वस्थ व्यक्ति बाहर वर्कआउट करने के लिए निकलता है तो उसके फेफड़े पर इसका काफी बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी दो जनवरी को रखेंगे आईआईएम संबलपुर की आधारशिला

हालांकि, 1 जनवरी की जबरदस्त ठंड और कोहरे से फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है. आज सुबह से ही मौसम साफ है. राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में केवल नाम मात्र का ही कोहरा है. इसके अलावा तापमान की बात की जाए तो सुबह 6:00 बजे आज सुबह का तापमान 13 डिग्री रहा, जो एक जनवरी को 4 डिग्री था.

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR News Delhi NCR Delhi-NCR AQI Delhi-NCR Temperature Air Pollution in Delhi
      
Advertisment