आज का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड होने के आसार बने हुए हैं. यहां पर शनिवार को बारिश होने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. यहां पर बीते दिनों धूप खिल रही थी, जिससे मौसम में ठंड से कुछ राहत महसूस की जा रही थी. मगर एक बार फिर बारिश ने सब कुछ बदल दिया है. बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं. आज भी राजधानी में बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका बनी हुई है. वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में आज गरज-चमक के संग बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच ओलावृष्टि की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, यहां देखें नाम
हल्की बरसात के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. सुबह के वक्त कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. दोपहर से मौसम साफ होने ही उम्मीद है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. सुबह के समय अधिकतर इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज होगा.
कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा
दिल्ली में शनिवार कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. सुबह 8 बजे तक दिल्ली में कई जगहों पर दृश्ता शून्य हो गई. कोहरा छटने के बाद आसमान में बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. इससे यातायात पर गहरा असर दिखा. घने कोहरे की वजह से 45 ट्रेनें समय से काफी देरी से चल रही हैं.