दिल्ली एनसीआर में रविवार को दिनभर हल्की बारिश हुई. इससे मौसम बदल गया. राजधानी में दिनभर हल्के बादल छाए रहे. शाम होते ही कई जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिली. रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने सिरहन बढ़ा दी. एक ओर दिल्ली एनसीआर में बरसात और पहाड़ो पर पहली बर्फबारी ने पूरे मौसम को बदल दिया है. शिमला में रविवार को पहली बर्फबारी हुई. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बरसात के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चाकूबाज शिक्षक! कक्षा में निकाल लिया चाकू, रोने लगे बच्चे, स्कूल में मच गई अफरा तफरी
दिल्ली एनसीआर में हल्की बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के गई भागों मे बारिश हुई. राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ भागों में बरसात हुई. आपको बता दें कि राजधानी में हुई बारिश के पीछे राजस्थान और उसके आसपास के कुछ भागों में एक चक्रवात सक्रिय बताया गया है. इस चक्रवात के सक्रिय होने की वजह से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बरसात और बादल देखने को मिल रहे हैं. सोमवार की सुबह भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल देखने को मिलेगा.
कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग की मानें तो रविवार शाम को एक अनुमान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि अगले 12 घंटों में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सुबह 8 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी.