/newsnation/media/media_files/2024/12/08/o4Z5F1PXjgnNaPfeskqe.jpg)
teacher with knife (social media)
बाराबंकी जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक शिक्षक ने अभिभावक पर जानलेवा कर दिया. इस हमले को लेकर पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. यह मामला सुबेहा थाना क्षेत्र में हुआ. यहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा में एक शिक्षक की दबंगई सामने आई. यहां पर शनिवार को स्कूल के एक छात्र की पिटाई का विरोध करना उसके बड़े भाई को भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, शीतलहर से कांपेगा पूरा उत्तर भारत
शिक्षक ने गुस्से में आपा खोते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी बल्कि चाकू लेकर उस पर हमला शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक चाकू लेकर क्या कर रहा था? इस पर कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है.
बेरहमी से पिटाई कर डाली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा के एक शिक्षक ने किसी बात को लेकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली. छात्र का बड़ा भाई इसका विरोध करने स्कूल पहुंचा तो शिक्षक आगबबूला हो गया. इस दौरान अन्य शिक्षक भी उसके पास आए और उसे समझाने का प्रयास किया. मगर वह नहीं माना. इस दौरान शिक्षक ने अपना आपा खो दिया. उसने अपने जेब से चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया.
सभी बच्चे दहशत में आ गए
घटना के दौरान स्कूल के अन्य बच्चे भी मौजूद थे. चाकू से हमले को देखकर सभी बच्चे दहशत में आ गए. कुछ तो रोने भी लगे. इस दौरान अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और युवक की जान बचाई. पीड़ित ने घटना के बाद सुबेहा पुलिस से शिकायत की. हालांकि पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
पुलिस ने इसके बजाय दोनों पक्षों में सुलह कराई. वहीं अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शिक्षक की दबंगई और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.