Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में लगातार चल रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली. पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली.

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में लगातार चल रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली. पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi NCR Weather

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में लगातार चल रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली. पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. खासकर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में बारिश शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर ठंडी हवाओं का आनंद लेते दिखे.

Advertisment

बारिश से जहां राहत, वहीं कुछ इलाकों में परेशानी

बारिश भले ही गर्मी से राहत लेकर आई हो, लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. शास्त्री नगर के पास मास्टर प्लान रोड पर पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. निचले इलाकों में जल निकासी की पुरानी समस्या एक बार फिर उभर कर सामने आई.

तापमान में आई गिरावट

सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही, दिन में तेज धूप के बाद मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अरब सागर में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते हवाओं की दिशा में बदलाव हुआ है. इससे उत्तरी भारत के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों तक मौसम आंशिक रूप से बादलभरा और परिवर्तनशील रह सकता है.

विशेष रूप से हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे दक्षिणी जिलों में 30 सितंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

एक से तीन अक्टूबर तक मौसम रहेगा सूखा

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 1 से 3 अक्टूबर के बीच अधिकांश इलाकों में मौसम सामान्यतः सूखा रहेगा. हालांकि, हवाओं में बदलाव और उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे सुबह और शाम के समय वातावरण थोड़ा ठंडा हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से फिलहाल कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी साथ आई हैं. आगामी दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना है, जिससे आने वाली ठंड की दस्तक पहले ही महसूस की जा सकती है. फिलहाल, मौसम विभाग की मानें तो यह राहत अस्थायी है और अक्टूबर की शुरुआत से फिर से सूखे मौसम का दौर शुरू हो सकता है.

य़ह भी पढ़ें - Winter Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने बताया क्यों इस बार बढ़ेगा सर्दी का सितम

Delhi Rain Latest News Delhi rain forecast Delhi Rain Alert delhi rain Delhi NCR Weather
Advertisment