/newsnation/media/media_files/2025/07/07/delhi-rain-7-july-2025-07-07-06-46-49.jpg)
दिल्ली में सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां बीते 24 घंटे के दौरान मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला है. सोमवार की शुरुआत ही दिल्ली में बारिश के साथ हुई. सोमवार सुबह करीब 4 बजे से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने लगी. जिसके चलते दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में और एनसीआर के अन्य स्थानों पर भी अभी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका जताई है.
रविवार से लगातार बदल रहा दिल्ली का मौसम
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम रविवार से लगातार बदल रहा है. जहां रविवार की सुबह से लेकर शाम लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी तो कुछ स्थानों पर तेज धूप से लोग परेशान दिखे. लेकिन रात 12 बजे के बाद दिल्ली के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया उसके बाद बारिश शुरू हो गई. सुबह चार बजे के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई.
इस दौरान नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में रात भर भारी बारिश का सिलसिला चलता रहा. साथ ही बिजली की चमक ने भी लोगों डराया. उधर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी रातभर बारिश का सिलसिला जारी रहा. यहां अभी भी बारिश हो रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी लगातार बारिश हो रही है.
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Visuals from Aurobindo Marg) pic.twitter.com/fK3rxEaQXG
अगले कुछ घंटों में एनसीआर में भारी बारिश की आशंका
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जमकर मानसूनी बारिश होने की संभावना है. इससे पहले रविवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में शाम और रात के समत भारी बारिश का अनुमान लगाया था. जिसके लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया था.
इन शहरों के लिए आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
इस के साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार के लिए दिल्ली से सटे कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने सोमवार के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के अलग-अलग इलाके शामिल हैं. अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है और ये गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज