नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में कोविड मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली में फिलहाल 23 सक्रिय केस सामने आए हैं, जबकि गाजियाबाद में चार एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि जिन मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें से अधिकांश में सामान्य इनफ्लूएंजा जैसे लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग ने आठ वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की है जो स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
निजी अस्पतालों को किया गया सतर्क
सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क किया गया है और उन्हें बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, और अन्य जरूरी सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी संभव उपाय कर रही है. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
भारत में कुल 350 सक्रिय कोविड मामले
देशभर की बात करें तो भारत में फिलहाल कुल 350 सक्रिय कोविड मामले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और गुजरात में भी नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 26 और गुजरात में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा JN.1 वेरिएंट पहले की तुलना में कम गंभीर है, लेकिन इससे पूरी तरह लापरवाह रहना भी उचित नहीं होगा. खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को बाहर जाने से परहेज करने और कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की लोगों से अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लें. एशियाई देशों जैसे सिंगापुर, हांगकांग और चीन में कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए भारत में भी सतर्कता जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Corona Update: देश में इस राज्य में डॉक्टर भी हो गईं कोराना पॉजिटिव, शुक्रवार को सामने आए तीन नए केस