Delhi Murder: रोहिणी में मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल, दामाद फरार, कैंची से किया हमला

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां और बेटी पर कैंची से हमला करके हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दमाद पर लगा है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां और बेटी पर कैंची से हमला करके हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दमाद पर लगा है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi murder

delhi murder Photograph: (social media)

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां-बेटी की कैंची मारकर मर्डर कर दिया गया. हत्या का आरोप दामाद पर लगा है. इस घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल में लगी है. दामाद को ढूंढ़ने की कोशिश हो रही है.  

ये है पूरा केस 

Advertisment

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में 27 वर्ष की प्रिया और 63 वर्ष की कुसुम सिन्हा की कैंची मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप दामाद योगेश सहगल पर लगा है. वह मौके से फरार है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. क्राइम और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है. 

दक्षिणी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर

दक्षिणी दिल्ली में 20 अगस्त को ट्रिपल मर्डर की खबर सामने आई. यहां पर एक घर से तीन लोगों के शव  बरामद किए गए. यह मामला मैदानगड़ी इलाके के सामने का था. हत्या का आरोप घर के बेटे पर लगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बेटे ने अपने पिता, मां और भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. वह मौके  से फरार हो गया था. मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (उम्र 50 साल के आसपास), रजनी, रितिक (उम्र 24 साल) के रूप में सामने आई. 

दिल्ली के करावल नगर में भी हुआ था ट्रिपल मर्डर

राजधानी दिल्ली में इससे पहले करावल नगर के क्षेत्र में 9 अगस्त को ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. एक शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. वह मौके से फरार हो गया. आरोपी प्रदीप ने पत्नी जय श्री के साथ विवाद के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दोनों बेटियों की उम्र सात वर्ष और 5 साल बताई गई है. प्रदीप करावल नगर के भगत सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहा करता था. काफी दिनों से वह कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान था. 

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर के पुजारी की हत्या पर AAP ने उठाए सवाल, कहा- राजधानी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल

Delhi Murder Case news delhi murder latest news Delhi Murder case Delhi Murder
Advertisment