कालकाजी मंदिर के पुजारी की हत्या पर AAP ने उठाए सवाल, कहा- राजधानी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल

दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक पुजारी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली की मजबूत कानून व्यवस्था सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है.

दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक पुजारी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली की मजबूत कानून व्यवस्था सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
aap

aap Photograph: (social media)

दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या के बाद सियासी पारा हाई है.  इस हत्या के बाद आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि हमारी आस्था पर भी बड़ा हमला है. आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. राजधानी में हत्या, लूटपाट, चोरी, रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं.

मामला बेहद हैरान करने वाला है: अनिल झा 

Advertisment

शनिवार को "आप" मुख्यालय पर अनिल झा ने कहा कि दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी काफी चिंतित है. अनिल झा ने कहा कि नई दिल्ली से महज 6-7 किलोमीटर दूर कालकाजी का प्रतिष्ठित मंदिर है. दुर्गापूजा के दौरान कालकाजी मंदिर में हजारों लाखों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके बाद भी कालकाजी मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या हुई.

यह घटना चिंता का विषय है. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस, स्थानीय सूचना तंत्र ने घटना का अंदेशा होने के बावजूद सुरक्षा में ढील रखी और कालकाजी मंदिर के पूजारी की हत्या कर दी गई. यह मामला बेहद हैरान करने वाला है.  कालकाजी की घटना हमारी आस्था पर हमला है और दिल्ली पुलिस की नाकामी है. यह घटना बताती है कि दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

कानून का अपराधियों में कोई डर नहीं है और दिल्ली पुलिस अपराधियों में कानून का डर पैदा नहीं कर पा रही है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमें लगा रही है. ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते लूटपाट, चोरी, महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली की मजबूत कानून व्यवस्था सिर्फ कागजों में सिमट कर रही गई है. 

इस कानून व्यवस्था में महिलाएं सुरक्षित नहीं: अनिल झा 

अनिल झा ने कहा कि आज दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थित यह है कि रात 12-1 बजे कोई महिला कार से भी जा रही हो, तो वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है. एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दो महिलाएं बात करते हुए सुनी जा रही हैं कि दिल्ली में रात के 12 से 2 बजे के बीच अगर कोई दो बहनें भी बाहर निकलती हैं तो इस कानून व्यवस्था के साथ वह सुरक्षित नहीं हैं.  

अनिल झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है और सभी से अपील करती है कि बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से लड़ने हमें एकजुट होकर खड़े रहना है. आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गुरेज में सेना ने मोस्टवांटेड आतंकी को किया ढेर, 100 से अधिक बार घुसपैठ को दिया अंजाम

Kalkaji temple Kalkaji Mandir AAM Admi Party news AAM Admi Party AAP
Advertisment