जम्मू-कश्मीर के गुरेज में सेना ने मोस्टवांटेड आतंकी को किया ढेर, 100 से अधिक बार घुसपैठ को दिया अंजाम

Jammu Kashmir: आतंकी बागू खान हिजबुल कमांडर रह चुका था. उसे एलओसी के करीब लगभग सभी रास्तों और परिस्थितियों की जानकारी रहती थी. उसे ह्यूमन जीपीएस की तरह माना जाता था.

Jammu Kashmir: आतंकी बागू खान हिजबुल कमांडर रह चुका था. उसे एलओसी के करीब लगभग सभी रास्तों और परिस्थितियों की जानकारी रहती थी. उसे ह्यूमन जीपीएस की तरह माना जाता था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
terrorist bagu khan

tआतंकी बागू खान Photograph: (social media)

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने खूंखार आतंकी को ढेर कर दिया है. लंबे समय ये मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल था. बागू खान उर्फ समंदर चाचा को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वह 1955 से पीओके में मौजूद था. आतंकी गिरोहों में उसे ह्यूमन जीपीएस की संझा दी थी.  

100 से अधिक बार कराई थी घुसपैठ

Advertisment

बीते तीन सालों में उसने गुरेज सेक्टर के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक बार घुसपैठ को अंजाम दिया था. उसे इस क्षेत्र के गुप्त रास्तों और विपरीत परिस्थितियों की पूरी जानकारी थी. इस वजह से वह सभी आतंकी ग्रुप के लिए खास था. उसे सभी तरह के दुगर्म रास्तों की पहचान थी. वह हिजबुल कमांडर रह चुका था. वह नियंत्रण रेखा पर गुरेज और पड़ोसी क्षेत्रों से घुसपैठ की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में आतंकी संगठन को सहायता करता था. 

सुरक्षाबलों से वर्षों तक बचते हुए बांदीपुरा में घुसपैठ के प्रयास के दौरान आतंकी बागू खान को सेना ने ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक और आतंकी मार गिराया. बागू खान का खात्मा इलाके में आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है.

सेना ने चलाया बड़ा ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर यह मुठभेड़ हुई. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार यानी 28 अगस्त 2025 को बागू घुसपैठ की कोशिश में लगा था. खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने यहां आतंकियों को खोजने के लिए ऑपरेशन  चलाया. इस दौरान बागू खान के संग एक अन्य आतंकी भी मौजूद था. दोनों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इसके अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह भी इलाके में गोलीबारी और तलाशी अभी शुरू किया गया. सेना ने बताया कि सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ. तभी घुसपैठियों  ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की. सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें:  टैरिफ वार के बीच अमेरिका को राजनाथ का सीधा संदेश, जानें क्या कहा?

Terrorist indian-army
Advertisment