Delhi Murder Case: दिल्ली में हुए वसीम हत्याकांड में आया बड़ा अपडेट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, पुलिस ने कही ये बात

Delhi Murder Case: दिल्ली में हुए हत्याकांड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि वसीम की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. यहां पढ़िए पूरी खबर.

Delhi Murder Case: दिल्ली में हुए हत्याकांड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि वसीम की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. यहां पढ़िए पूरी खबर.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi-murder-case

Delhi Murder Case:दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग ने दावा किया है कि यह हत्या उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए की गई. पोस्ट में कहा गया कि मृतक वसीम लगातार हाशिम बाबा के खिलाफ बोल रहा था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे से अलग कहानी सामने रखी है.

Advertisment

Delhi-murder-case-bishnoi

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार, यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है. पुलिस ने इस मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय शाकिर और 22 वर्षीय इस्लाम उर्फ बॉर्डर के रूप में हुई है. दोनों आरोपी शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

घटना के बारे में जानकारी

यह घटना 30 और 31 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात की है. शास्त्री पार्क स्थित जेपीसी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकू लगने से घायल एक युवक को अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 33 वर्षीय वसीम के रूप में हुई, जो बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क का रहने वाला था.

जांच में पता चला कि वसीम पर डीडीए पार्क के पीछे बने लूप के पास चाकू से हमला किया गया था. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई. टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच की.

आपसी रंजिश में हत्या की पुष्टि

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि वसीम के साथ उनका पहले से विवाद चल रहा था. इसी पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने वसीम पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- कौन है इंद्रजीत यादव? जिसके ठिकाने से ED ने जब्त की 50 करोड़ की संपत्ति

Lawrence Bishnoi gang Delhi NCR News Delhi Murder case
Advertisment