Delhi: तुगलकाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मोस्टवांटेड घायल, गिरफ्तार

दिल्ली के तुगलकाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से वांछित अपराधी को धरदबोचा गया. 

दिल्ली के तुगलकाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से वांछित अपराधी को धरदबोचा गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

Delhi Crime(social media)

दिल्ली के तुगलकाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है.  इस भिड़त में एक वांछित बदमाश को पकड़ लिया गया है. मुठभेड़ में पैर में गोली से बदमाश घायल हो गया. आरोपी की पहचान अमित के रूप में सामने आई है. वहीं करीब 20 से ज्यादा मामलों में अपराधी रहा है. ​मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वांछित बदमाश अमित बदरपुर-महरौली रोड से आने वाला हे.

Advertisment

पुलिस टीम पर गोली चला दी

इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. उसे पकड़ने का प्रयास किया. मगर इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर गोली लगी. उसे गिरफ्तार करके तुरंत अस्पताल में लाया गया. यहां पर उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: Pamban Bridge: चीन को चुनौती देने वाला देश का पहला सी लिंक रेलवे ब्रिज, जानें क्या हैं खूबियां

क्राइम ब्रांच के अनुसार, अमित लंबे समय से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी. यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की अपराध पर नियंत्रण की मुहिम का हिस्सा है. पुलिस ने बताया कि अमित पर हत्या, लूटपाट और चोरी जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं.

पैसे लूटकर उसकी हत्या कर दी

पुलिस के अनुसार, जैतपुर में 9-10 अगस्त को एक बुजुर्ग से सोना और पैसे लूटकर उसकी हत्या कर दी. यह शख्स वांछित अपराधी था. आरोपी अमित 20 से ज्यादा वारदातों में शामिल है. खुफिया सूचना के आधार पर जब बदरपुर-महरौली रोड पर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. उसे डराने के लिए पुलिस टीम ने पहले हवा में गोली चलाई. इसके बाद भी जब वह नहीं रुका तो उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. 

Newsnationlatestnews newsnation Delhi crime cases Delhi Crime Tuglakabad
Advertisment