Delhi Metro Update: 5 दिनों के लिए दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में किया बदलाव, इस खास वजह से लिया गया फैसला

त्योहारों के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के समय में बदलाव किया है. इस फैसले की वजह से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

त्योहारों के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के समय में बदलाव किया है. इस फैसले की वजह से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Metro

Delhi Metro Photograph: (Delhi Metro)

दिवाली और छठ पूजा मनाकर दिल्ली लौट रहे लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने खुशखबरी दी है. त्योहारों के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के समय में बदलाव किया है. यह बदलाव 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार ISBT स्टेशनों से पहली मेट्रो सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर चलाई जाएगी.

Advertisment

भीड़ और परेशानी से मिलेगी राहत

त्योहारों के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सुबह के समय रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही थी. यात्रियों को काफी देर तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ रहा था. इसी परेशानी को देखते हुए डीएमआरसी ने अगले पांच दिनों के लिए यह खास सुविधा शुरू की है. अब आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जल्दी मेट्रो चलने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इंटरचेंज स्टेशनों पर मिलेगी पूरी सुविधा

डीएमआरसी ने बताया कि इस अवधि में सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर मेट्रो बदलने की सुविधा सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी. यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्टाफ को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं.

प्रदूषण से निपटने के लिए अतिरिक्त फेरे

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए डीएमआरसी ने एक और बड़ा कदम उठाया है. मेट्रो प्रशासन ने कार्यदिवसों में 40 अतिरिक्त फेरे चलाने की घोषणा की है. इसका मकसद लोगों को निजी वाहनों के बजाय मेट्रो से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण दोनों में कमी आए. यदि दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू होता है, तो मेट्रो के अतिरिक्त फेरे 60 तक बढ़ाए जा सकते हैं.

रेलवे ने भी की खास तैयारी

रेलवे ने भी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा है. यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और स्टेशनों पर पानी, वॉशरूम और प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

डीएमआरसी के इस फैसले से दिल्ली लौट रहे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें सुबह के समय मेट्रो पकड़ने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Delhi NCR: दिल्ली सरकार ने फिर से कर दिया बदलाव, जारी किया BS-4 व्हीकल्स को लेकर नया आदेश

dmrc change metro timing DMRC Advisory Latest Delhi Metro News delhi metro news today Delhi Metro News Delhi Metro Delhi NCR News Delhi NCR News in Hindi
Advertisment