logo-image

Phase 2: दिल्ली में आज से ब्लू और पिंक लाइन पर शुरू होगी मेट्रो सेवा

इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले केवल येलो लाइन और रैपिड मेट्रो को शुरू किया गया था.

Updated on: 09 Sep 2020, 07:01 AM

नई दिल्ली:

कोरोना काल के बीच मेट्रो सेवा 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है. दल्ली में आज यानी बुधवार से ब्लू और पिंक लाइन पर भी मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले केवल येलो लाइन और रैपिड मेट्रो को शुरू किया गया था.

अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से फेज वाइज मेट्रो शुरू करने का ऐलान किया था। इसके बाद 2 सितंबर को मेट्रो के लिए गाइडलाइंस जारी की गईं. इसके तहत, यात्रियों को फेस मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना है. कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद ही रहेंगे. केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे. कैशलेस ट्रांजेक्शन होगा. इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद वॉयरल हुआ रिया का 11 साल पुराना ये ट्वीट, यूजर्स ने कही ये बात

दिल्ली मेट्रो की सेवा 7 से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी. दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितंबर को चालू हुई. पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चल रही हैं. डीएमआरसी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं.

यह भी पढ़ें: चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की नाकाम कोशिश की, देखें Exclusive तस्वीरें

बहुत जरुरी हो तभी इस्तेमाल करें मेट्रो

मेट्रो सेवा का इस्तेमाल तभी करे जब बहुत जुरूरी हो. साथ ही अगर वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहें तो इससे यात्रा करने से बचें. कोरोना जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की इजाजत नहीं मिलेगी. इस बीच, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच संपर्क कम से कम सुनिश्चित करने के वास्ते कई कदम उठाये हैं. मेट्रो ने इसके लिए स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग-सह-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और फुट पेडल संचालित लिफ्टों को लगाया