New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/31/rheachakraborty-11-47.jpg)
रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल )
सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने सहित कई तरह के गंभीर आरोप हैं, जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. सुशांत केस में रिया की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने इसका समर्थन किया है. इसी बीच रिया के ट्विटर हैंडल से 11 साल पहले किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिया एक महिला की कहानी के बारे में बता रहीं थीं. रिया इस ट्वीट में एक महिला के बारे में बता रही थी जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई थी.
just stepped out of a weird scary engrossing story of an indian girl ....who served 4 n a half year jail sentence for narcotic trafikking,,
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) November 19, 2009
इस ट्वीट में रिया ने कहा था कि ये कहानी बेहद डरावनी है. अब रिया के अरेस्ट होने के बाद उनका ये ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहा है. रिया के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. चूंकि रिया भी ड्रग्स के चलते ही गिरफ्तार की गई है और उसकी कहानी भी कहीं ना उसके 11 साल पहले किए गए इस ट्वीट से कहीं न कहीं मिलती जुलती है, ऐसे में कई लोग उन्हें अंतर्यामी और भविष्यवक्ता बता रहे हैं. वही कुछ फैंस ने ये भी कहा कि रिया ने अपने खुद के लिए ही भविष्यवाणी कर डाली है.
मंगलवार को पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया. जिसमें वो निगेटिव पाई गई. रिया की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने कहा कि हमारे पास सबूत है इसलिए रिया की गिरफ्तारी की गई है. हम रिमांड तो नहीं मांगेंगे लेकिन बेल का विरोध करेंगे.अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने मंगलवार को एनसीबी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद कहा कि तीन एजेंसियां अभिनेत्री के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे शख्स से प्यार किया जो "नशे का आदि" था और जिसे "मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं" थी.वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, 'यह इंसाफ का पूरी तरह से मजाक बनाना है.'
Source : News Nation Bureau