Metro Services: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए राहतभरी खबर है. अब आप उबर ऐप के जरिए भी मेट्रो ट्रेन का टिकट खरीद सकेंगे. सोमवार को उबर ने आधिकारिक तौर पर अपने ऐप पर मेट्रो टिकटिंग सेवा की शुरुआत की घोषणा की है. यह सुविधा सबसे पहले दिल्ली मेट्रो के लिए शुरू की गई है. कंपनी ने जानकारी दी कि 2025 तक देश के तीन और शहरों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी.
ऐप से क्यूआर आधारित टिकट मिलेगा
उबर की यह सुविधा ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है. ओएनडीसी के कार्यवाहक सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि उबर का ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़ना भारत में इंटरऑपरेबल डिजिटल सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि अब दिल्ली के यात्री उबर ऐप के जरिए अपनी मेट्रो यात्रा की योजना बना सकते हैं, क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीद सकते हैं और ट्रांजिट की रियल टाइम जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
जल्द लॉन्च होगा B2B लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म
उबर ने यह भी जानकारी दी कि वह जल्द ही ओएनडीसी नेटवर्क के जरिए बी2बी लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. इसके तहत कारोबारी बिना अपना खुद का डिलीवरी नेटवर्क बनाए, उबर के प्लेटफॉर्म से ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स सेवा ले सकेंगे. कंपनी का कहना है कि यह सेवा व्यापारियों के लिए सुविधाजनक और लागत-कुशल साबित होगी.
डिजिटलीकरण की ओर एक और कदम
उबर ने कहा कि यह पहल भारत के डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के साथ उसका पहला बड़ा एकीकरण है और इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को ज्यादा सुविधाजनक और कनेक्टेड बनाना है. यह कदम उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की 2024 में भारत यात्रा के दौरान ओएनडीसी के साथ हुए एक एमओयू का परिणाम है, जिसमें दोनों पक्षों ने भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi High Court: कोर्ट का फरमान, पति की 15 हजार कमाई, फिर भी पत्नी को देना होगा 12 हजार मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें: Delhi Robbery Case: डिलीवरी कंपनी में लूट की गुत्थी सुलझी, पकड़े गए 2 अंतर्राज्यीय लुटेरे