गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो का खास इंतजाम, सुबह 3 बजे से दौड़ेंगी ट्रेनें, हर 15 मिनट पर होगा परिचालन

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से सभी लाइनों पर सेवाएं शुरू करेगी, सुबह 6 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी.

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से सभी लाइनों पर सेवाएं शुरू करेगी, सुबह 6 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Delhi Metro

Delhi Metro Photograph: (File Photo)

Republic Day 2026: देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह, उमंग और देशभक्ति के रंग में मनाया जाएगा. 26 जनवरी को स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा और देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई देगी. राजधानी दिल्ली में भी इस खास मौके को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisment

इसलिए बदला गया समय

इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए मेट्रो का सफर आसान और सुविधाजनक बनाने का फैसला लिया गया है. 26 जनवरी 2026, सोमवार को दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सामान्य समय से पहले सुबह 3:00 बजे से सेवाएं शुरू करेगी. इससे परेड देखने जाने वाले लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी.

हर 15 मिनट के अंतराल पर होगा संचालन

दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुबह के शुरुआती समय में ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी. सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएंगी. इसके बाद पूरे दिन मेट्रो सेवाएं अपने नियमित समय और तय शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी.

यात्रियों से की ये अपील

मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर रखें और सुबह शुरू होने वाली मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इससे भीड़ से बचाव होगा और यात्रा भी आरामदायक रहेगी.

पार्किंग की भी टेंशन खत्म

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं भी पूरी तरह उपलब्ध रहेंगी. जो लोग निजी वाहन से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे, उन्हें पार्किंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो की यह खास व्यवस्था गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले हजारों लोगों के लिए राहत और सुविधा लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड के चलते नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, 4 दिन रहेगी ये व्यवस्था

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी भारत की अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल, 1500 KM तक कर सकती है वार

delhi Delhi Metro
Advertisment