गणतंत्र दिवस परेड के चलते नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, 4 दिन रहेगी ये व्यवस्था

Republic Day: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और उससे पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते नोएडा और गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं.

Republic Day: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और उससे पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते नोएडा और गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Noida Traffic

Republic Day: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और उससे पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते नोएडा और गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है, ताकि परेड के दौरान यातायात सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके.

Advertisment

मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 की रात 10 बजे से 23 जनवरी 2026 को कार्यक्रम समाप्ति तक और 25 जनवरी 2026 की रात 10 बजे से 26 जनवरी 2026 तक गौतमबुद्धनगर से दिल्ली की ओर आने वाले सभी मालवाहक वाहन भारी, मध्यम और हल्के दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. यह प्रतिबंध सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. इस दौरान ट्रक, पिकअप और अन्य कमर्शियल वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

चिल्ला और डीएनडी बॉर्डर से डायवर्जन

चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर आगे जाने वाले वाहनों को चिल्ला रेड लाइट से ही यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा.
इसी तरह, डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होने वाले वाहनों को डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

कालिंदी कुंज और यमुना एक्सप्रेस-वे रूट

कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा. इसके बाद ये वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन तय किए गए हैं. कुछ वाहनों को फलैदा कट और रबूपुरा से सर्विस रोड होते हुए गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक और कस्बा कासना के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा.

जीरो प्वाइंट और परीचौक का रास्ता

कुछ वाहनों को जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जहां से वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पकड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

ट्रैफिक पुलिस की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए तय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देख लें. किसी भी तरह की यातायात समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - Noida Software Engineer Death: इंजीनियर के परिवार को योगी सरकार ने 4 लाख की आर्थिक मदद दी

Uttar Pradesh Republic Day
Advertisment