Delhi : दोस्त की शादी में डांस करते हुए बेहोश होकर गिरा युवक, हार्टअटैक से मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली में एक दोस्त की शादी में शामिल होने आए 24 वर्षीय युवक को उस समय दिल का दौरा पड़ गया, जब वह बारातियों के साथ डांस कर रहा था.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली में एक दोस्त की शादी में शामिल होने आए 24 वर्षीय युवक को उस समय दिल का दौरा पड़ गया, जब वह बारातियों के साथ डांस कर रहा था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi heart attack News

Delhi heart attack News Photograph: (Social Media)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां दोस्त की शादी में शामिल होने आया एक युवक चढ़त में डांस करते-करते बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में बाराती उसको हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर लगते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया, जिसके बाद बैंड-बाजा बंद कर शादी की सभी रस्में सादगी के साथ निभाई गई. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Maha kumbh Mela 2025 : श्रद्धालुओं को रेलवे का गिफ्ट, सुविधा के लिए चलाई दो जोड़ी ट्रेनें

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरसिंपुर शादी निवासी अरविंद अपने 24 वर्षीय बेटे अनुज के साथ पिछले 20 सालों से दिल्ली के मधु विहार अथेरिया द्वारका सेक्टर 3 एएल में किराए पर रह रहा था. अरविंद यहां एक फैक्ट्री में सिक्टोरिटी गार्ड की नौकरी करता है. जबकि बेटा अनुज भी वहीं रहकर एमए की पढ़ाई कर रहा था.  अनुज अपने तीन दोस्तों के साथ अपने दोस्त अंकित की शादी में शामिल होने दिल्ली के हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर गया था. चढ़त के समय अनुज बाकी बारातियों के साथ डांस कर रहा था. तभी अचानक वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. पहले तो लोगों को लगा कि वह शायद जमीन पर लेट कर डांस कर रहा है. लेकिन जब कुछ देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद दोस्त उसको उठाकर सीएचसी हसनगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. 

यह खबर भी पढ़ें- CBSE: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर DMRC की अनोखी पहल, मेट्रो में छात्रा-छात्राओं को मिलेगी यह सुविधा

पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि

डॉक्टरों ने युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताई है. प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम के बाद अनुज के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अनुज दो भाइयों में छोटा था. दिल्ली में रहने के दौरान ही उसकी दोस्ती अंकित के साथ हुई थी. एक स्कूल बस में कंडक्टर सकी नौकरी करने वाले अंकित ने अनुज को अपनी शादी में बुलाया था. 

Heart attack Heart Attack news
      
Advertisment