Delhi: कथित शराब घोटाले के आरोपी अमनदीप ढल को SC से मिली जमानत, कोर्ट ने दी जांच में सहयोग करने की नसीहत

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शरार घोटाले के आरोप में जेल में बंद एक और आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी. एससी ने आरोपी अमनदीप ढल को जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने की भी नसीहत दी.

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शरार घोटाले के आरोप में जेल में बंद एक और आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी. एससी ने आरोपी अमनदीप ढल को जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने की भी नसीहत दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
supreme court of India

दिल्ली शराब घोटाले के एक और आरोपी को SC ने दी जमानत (Social Media)

Delhi Liquor Scam:(रिपोर्ट- सुशील पांडेय) दिल्ली शराब घोटाले के एक और आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. दरअसल, कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट ने जमानत दे दी. दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट जमानत की शर्तें तय करेगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल में ढल को सहयोग करने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ढल से कहा है कि हर तारीख पर ट्रायल कोर्ट में उन्हें पेश होना पड़ेगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि आपको सजा को लेकर फोकस करना चाहिए.

Advertisment

300 के आसपास पहुंची गवाहों की संख्या

बता दें दिल्ली शराब घोटाले में ट्रायल काफी लंबा चलेगा. क्यों कि इस मामले में गवाहों की संख्या बहुत ज्यादा है जो करीब 300 के आसपास पहुंच गई  है.  ऐसे में ट्रायल जल्द पूरा होता नहीं दिखता. ढल के वकील ने कोर्ट से कहा कि आरोपी डेढ साल से जेल में है. इस मामले में आगे उसे जेल में रखने का कोई कारण नहीं दिखता. ढल के वकील ने आगे कहा कि वह 557 दिन से जेल में बंद है. बता दें कि अमनदीप ढल को एक मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: EPFO: बिल्कुल नहीं थी उम्मीद, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम, करोड़ों प्राइवेट कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशी!

वकील ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में सिर्फ एक ही आदमी है जो अभी तक जेल मे है, जबकि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. सीबीआई के वकील ने कहा कि अमनदीप ढल ने ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की. जिस पर अलग से मामला दर्ज किया गया है. अमनदीप ढल ने हाई कोर्ट के 4 जून के उस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें उन्हें मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Big News: सरकार का बड़ा फैसला, बंद किए सभी डीजल वाहन, चलाते हुए पकड़ा तो तगड़ा जुर्माना

जानें क्या है दिल्ली शराब घोटाला?

दिल्ली शराब घोटाला मामले की शुरुआर नवंबर 2021 में हुई. तब दिल्ली की आप सरकार ने राजधानी में नई शराब नीति लागू की थी. इससे पहले दिल्ली में 864 शराब की दुकानें थी, इनमें से 475 सरकारी थीं. लेकिन नई नीति आने के बाद शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और दिल्ली का शराब कारोबार निजी हाथों में चला गया. यहीं से इस घाटाले की शुरुआत हुई. क्योंकि नई नीति आने के बाद सरकार की कमाई तो कम हो गई लेकिन शराब कारोबारियों ने मोटा पैसा कमाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट में 156 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को मिली 103 रनों की बढ़त

Delhi Liquor Scam Case Supreme Court delhi liquor scam delhi liquor scam news delhi liquor scam policy
Advertisment