/newsnation/media/media_files/2024/10/25/wWdnEWROnLGtfLI9A8y4.jpg)
team india all out on 156 runs scored in IND vs NZ pune test new zealand have 103 run lead
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. जहां, पहली पारी में टीम इंडिया बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम को 103 रनों की बढ़त मिल गई, जो वाकई इस टेस्ट में उनका पलड़ा भारी कर रही है.
भारतीय टीम हुई 156 पर ऑलआउट
भारतीय पारी की बात करें, तो मेजबानों को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में शुरुआत में ही लग गया था, जब टिम साउदी ने उन्हें डक पर ही पवेलियन भेज दिया. भारत का दूसरा विकेट शुभमन गिल 30 और तीसरा विकेट विराट कोहली 1 के रूप में गिरा.
यशस्वी जायसवाल ने कोशिश की, लेकिन वो भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत 18, सरफराज खान 11 रन बनाकर चलते बने. रविचंद्रन अश्विन 4, आकाश दीप 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, भारत के लिए सबसे बड़ी पारी रवींद्र जडेजा (38) रनों की खेली. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Innings Break! #TeamIndia all out for 156.
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/K7ir5j4a6G
मिचेल सैंटनर ने उधेड़ी भारत की बखिया
भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते दिखे. मिचेल सैंटनर ने अकेले ही 7 विकेट चटका लिए. 1 विकेट टिम साउदी के खाते में आया, तो वहीं ग्लेन फिलिप ने 2 विकेट चटकाए. इस तरह भारतीय टीम 156 पर सिमट गई.
बता दें, पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. अब चूंकि, भारतीय टीम 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है, तो टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त मौजूद है.
गेंदबाजों को करानी होगी वापसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच यकीनन कीवी टीम की ओर झुक रहा है. हालांकि, अभी एक-एक पारी का खेल बाकी है. ऐसे में अब यदि टीम इंडिया को वापसी करनी है, तो भारतीय गेंदबाजों को कमान संभालनी होगी.
यदि भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट कर देते हैं, तो भारत के सामने चौथी पारी में ऐसा लक्ष्य होगा, जिसे हासिल किया जा सकता है. मगर, दूसरी पारी में यदि कीवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो भारत के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट करियर में जो सचिन और विराट नहीं कर पाए, वो कारनामा यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया