राजधानी में दिनदहाड़े चोरी 11 दिसंबर को हुई, इसमें एक कर्मचारी हीरे के 10 हार सेट एक दुकान से दूसरी दुकान ले जा रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर कथित तौर पर दो हीरे के हार सेट और चार हीरे की बाली सेट चोरी कर ले गया. शिकायतकर्ता के अनुसार, स्कूटर पर एक युवा लड़के समेत कुछ लोगों के एक समूह ने करोल बाग के पास जानबूझकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान 16.44 लाख रुपये के मूल्य के दो हीरे के हार सेट चोरी हो गए. पुलिस ने मीडिया को बताया कि किशोर के खिलाफ करोल बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा चुका है. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में बीपीएससी छात्रों पर फिर से लाठीचार्ज, तोड़े बैरिकेडिंग, अब CM से मिलने की है जिद
आभूषण उसके कब्जे से बरामद कर लिया
पुलिस ने व्यापक तलाशी के बाद 20 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास 17 वर्षीय आरोपी को पकड़ा. इस कार्रवाई में करोल बाग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मार्ग में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई. एक अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान, किशोर ने अपराध में शामिल होने की बात को कबूल की. चोरी के आभूषण उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया.
सोने के आभूषण चोरी
पुलिस ने शनिवार को ग्राहक बनकर लुधियाना में सोने के आभूषण चुराने के आरोप में एक 18 वर्षीय लड़के को उसे पिता के साथ गिरफ्तार किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक माह में छह ऐसे अपराधों को अंजाम देने में कामयाब रहे. चार सोने की अंगूठियां और एक प्लैटिनम चेन के साथ ही अपराध में उपयोग किया गया एक स्कूटर पुलिस ने जब्त कर लिया. अफसरों ने उस शोरूम में सीसीटीवी फुटेज देखकर लड़के और उसके पिता की पहचान की.