logo-image

अफगानिस्तान से जैकेट में छिपाकर ला रहे थे 10 करोड़ रुपये की ऐसी चीज, अधिकारियों के उड़े होश

जब्त की गई 4.79 किलो हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों यात्रियों ने अपने-अपने जैकेट में हेरोइन छिपा रखा था.

Updated on: 15 Oct 2020, 01:36 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में दो अफगान नागरिकों के पास से 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन दोनों अफगान नागरिकों को जांच के दौरान पकड़ा था. अधिकारियों ने गुरुवार सुबह इस पूरे मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- अर्बन नक्सल और जिहाद का गठजोड़ Exposed, NIA चार्जशीट में बड़ा खुलासा

खबरों के मुताबिक दोनों अफगानी मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल्ली पहुंचे थे. जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हें जांच के लिए रोक लिया था. अधिकारियों ने बताया कि अफगान यात्रियों के व्यक्तिगत और सामान की तलाशी के दौरान 4.79 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 'लेटर वॉर': मंदिर के मसले पर फिर घिरी उद्धव सरकार

जब्त की गई 4.79 किलो हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों यात्रियों ने अपने-अपने जैकेट में हेरोइन छिपा रखा था. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.