Delhi News: दिल्ली होटल लूटकांड का पर्दाफाश, नाइट मैनेजर ही निकला मास्टरमाइंड, डिलीट चैट से सुलझी गुत्थी

Delhi Hotel Robbery: दिल्ली में होटल लूट कांड का खुलासा हो गया है. यहां नाइट मैनेजर ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला है. लेकिन कैसे इसका खुलासा हुआ आइए जानते हैं.

Delhi Hotel Robbery: दिल्ली में होटल लूट कांड का खुलासा हो गया है. यहां नाइट मैनेजर ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला है. लेकिन कैसे इसका खुलासा हुआ आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi Hotel robbery case

Representational Image Photograph: (social)

New Delhi: दिल्ली के पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके में स्थित एक होटल में 1 जुलाई की रात हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल का नाइट मैनेजर भी शामिल है.

Advertisment

ये है वारदात की कहानी

पुलिस के अनुसार, होटल दीप पैलेस में देर रात करीब 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दो बदमाश चाकू की नोक पर कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंची कीर्ति नगर थाना पुलिस की टीम ने जब जांच शुरू की तो होटल के सीसीटीवीफुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिनमें से एक के हाथ में चाकू भी था. फुटेज में दोनों वारदात को अंजाम देकर होटल से बाहर जाते भी नजर आए.

जांच में पुलिस को नाइट मैनेजर प्रिंस कुमार पर शक हुआ, क्योंकि उसने घटना से पहले इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त रामकुमार यादव को मैसेज किया था –'आ जाओ, सब सो गए हैं, रास्ता साफ है.' हालांकि, बाद में यह मैसेजडिलीट कर दिया गया, जिससे पुलिस का शक और गहराया.

पूछताछ में कबूल की सच्चाई

पूछताछ में प्रिंस ने सच्चाई कबूल कर ली. उसने बताया कि वह पहले एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है, जहां उसकी मुलाकात रामकुमार से हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने शॉर्टकट से पैसे कमाने का प्लान बनाया. प्रिंस ने रामकुमार को बताया कि होटल के काउंटर में अकसर अच्छा-खासा कैश रहता है. इसके बाद रामकुमार ने दो और लड़कों को साथ मिलाया, जिनमें से एक नाबालिग था.

इस तरह दिया लूट को अंजाम

1 जुलाई की रात सभी ने मिलकर योजना को अंजाम दिया. एक नाबालिग को होटल के बाहर निगरानी के लिए रखा गया, जबकि रामकुमार और एक अन्य साथी ने होटल में घुसकर प्रिंस को चाकू दिखाकर डराया और ₹83,000 नकद और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवीफुटेज की ली मदद

कीर्ति नगर थाना प्रभारी संजीवडोढी और उनकी टीम ने सीसीटीवीफुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से सभी आरोपियों को पकड़ लिया. अडिशनलडीसीपीसुकांत एस बल्लभ ने बताया कि चारों आरोपी प्रिंस कुमार, रामकुमार यादव और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि होटल स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है और लूट में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Double Murder: लाजपत नगर में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटे को एक साथ उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News in hindi delhi crime news Delhi News Delhi news in hindi Delhi NCR state news state News in Hindi
Advertisment