Delhi Double Murder: लाजपत नगर में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटे को एक साथ उतारा मौत के घाट

दिल्ली के पॉश इलाके से दिन निकलते ही दहला देने वाली खबर सामने आई है. लाजपत नगर 1 में एक ही घर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घर के दरवाजे खोले तो नजारा देखकर दंग रह गई.

दिल्ली के पॉश इलाके से दिन निकलते ही दहला देने वाली खबर सामने आई है. लाजपत नगर 1 में एक ही घर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घर के दरवाजे खोले तो नजारा देखकर दंग रह गई.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Double Murder in Lajpat Nagar

Delhi Double Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पॉश इलाके में दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई. जी हां जुलाई महीने के तीसरे ही दिन  दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया.  यहां एक ही घर में मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर संदेह जताया और पुलिस को सूचित किया.

Advertisment

गला रेतकर की गई हत्या, नौकर लापता

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा बेहद खौफनाक था.  42 वर्षीय महिला का शव बेडरूम में और 14 वर्षीय बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ हालत में मिला. दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.

चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद से घर का नौकर गायब है, जिससे पुलिस को शक है कि हत्या में उसका हाथ हो सकता है. पुलिस अब नौकर की तलाश में जुट गई है और उसकी पहचान व पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है.

पति की शिकायत से हुआ खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के पति ने देर रात घर से संपर्क न होने पर पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो कमरे के अंदर मां-बेटे की लाशें देख अफसर भी सन्न रह गए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

इलाके में भय और तनाव का माहौल

घटना के बाद लाजपत नगर इलाके में खौफ और तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस वारदात से बेहद आहत और डरे हुए हैं. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

पुलिस जांच जारी, हर एंगल से हो रही पूछताछ

पुलिस फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है. हत्या का मकसद क्या था, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में लूट और घरेलू कर्मचारी के मिले होने की आशंका जताई जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि कोई सुराग मिल सके. 

यह वारदात न सिर्फ एक परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि घरों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच-पड़ताल और सत्यापन कितना जरूरी है. बहरहाल पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड के असली कारणों से भी पर्दा उठ जाएगा. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली सरकार की किसानो को सौगात, जल्द ही किसान निधि के अंतर्गत मिलेगी 3 हज़ार रूपये की अतिरिक्त सहायता

delhi crime news Delhi Crime News in hindi Delhi Crime Delhi Double Murder delhi double murder case Delhi crime cases
      
Advertisment